ETV Bharat / city

डासना मंदिर केस: घंटे और घड़ियाल के साथ हिंदू महासभा का प्रदर्शन, आरोपियों को सजा की मांग

author img

By

Published : Aug 11, 2021, 1:45 PM IST

गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर में हुए साधु पर जानलेवा हमले के विरोध में आज जिला मुख्यालय परिसर में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के बैनर तले लोगों ने घंटे घड़ियाल बजा कर प्रदर्शन किया.

akhil bhartia hindu mahasabha protest
अखिल भारतीय हिंदू महासभा का प्रदर्शन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद जिले के डासना इलाके में बने देवी मंदिर परिसर में सो रहे साधु पर मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने चाकुओं से हमला कर दिया. जिसके विरोध में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के बैनर तले लोगों ने घंटे, घड़ियाल बजाकर प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने मांग की कि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

इस मामले में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता बी के शर्मा हनुमान ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार में न हिंदू सुरक्षित हैं, न ही धर्म स्थल सुरक्षित हैं और न धर्मगुरु सुरक्षित हैं. हम गाजियाबाद के जिलाधिकारी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि जो लोग भी डासना देवी मंदिर में हुई घटना में शामिल थे उन्हें जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए. जब धर्मस्थल के अंदर एक साधु पर हमला होगा तो ऐसे में आम आदमी कैसे सुरक्षित रह पाएगा.

अखिल भारतीय हिंदू महासभा का प्रदर्शन.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद के डासना मंदिर में संत पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

वी के अग्रवाल ने कहा आज प्रशासन को जगाने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है. अग्रवाल ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब मंदिर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है तो ऐसे में आखिर हमला कैसे हुआ. सरकार को एक मजबूत रणनीति बनानी चाहिए जिससे कि आगे आने वाले समय में धर्म स्थलों पर हमले ना हों. बता दें कि प्रदर्शनकारी प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय में पहुंचे. जिसके बाद महात्मा गांधी सभागार में प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी बात रखी और ज्ञापन सौंपा.

अखिल भारतीय हिंदू महासभा का प्रदर्शन.

ये भी पढ़ें: अवैध रूप से रह रहे 2 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, मकान मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज

जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद बी के शर्मा हनुमान ने कहा कि प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया है कि इस पूरे मामले को लेकर तेजी के साथ कार्रवाई की जा रही है. यदि जल्द इस पूरे मामले को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो केवल गाज़ियाबाद ही नहीं बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का हिंदू समाज एकजुट होगा और इंसाफ के लिए सड़कों पर उतरेगा.

बता दें कि यूपी के गाजियाबाद जिले के डासना इलाके में बने देवी मंदिर के परिसर में सो रहे साधु पर मंगलवार के तड़के अज्ञात हमलावरों ने चाकुओं से हमला कर दिया. जिससे साधु गंभीर रूप में घायल हो गया जिसे गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद से हमलावर फरार हैं जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद जिले के डासना इलाके में बने देवी मंदिर परिसर में सो रहे साधु पर मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने चाकुओं से हमला कर दिया. जिसके विरोध में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के बैनर तले लोगों ने घंटे, घड़ियाल बजाकर प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने मांग की कि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

इस मामले में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता बी के शर्मा हनुमान ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार में न हिंदू सुरक्षित हैं, न ही धर्म स्थल सुरक्षित हैं और न धर्मगुरु सुरक्षित हैं. हम गाजियाबाद के जिलाधिकारी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि जो लोग भी डासना देवी मंदिर में हुई घटना में शामिल थे उन्हें जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए. जब धर्मस्थल के अंदर एक साधु पर हमला होगा तो ऐसे में आम आदमी कैसे सुरक्षित रह पाएगा.

अखिल भारतीय हिंदू महासभा का प्रदर्शन.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद के डासना मंदिर में संत पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

वी के अग्रवाल ने कहा आज प्रशासन को जगाने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है. अग्रवाल ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब मंदिर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है तो ऐसे में आखिर हमला कैसे हुआ. सरकार को एक मजबूत रणनीति बनानी चाहिए जिससे कि आगे आने वाले समय में धर्म स्थलों पर हमले ना हों. बता दें कि प्रदर्शनकारी प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय में पहुंचे. जिसके बाद महात्मा गांधी सभागार में प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी बात रखी और ज्ञापन सौंपा.

अखिल भारतीय हिंदू महासभा का प्रदर्शन.

ये भी पढ़ें: अवैध रूप से रह रहे 2 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, मकान मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज

जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद बी के शर्मा हनुमान ने कहा कि प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया है कि इस पूरे मामले को लेकर तेजी के साथ कार्रवाई की जा रही है. यदि जल्द इस पूरे मामले को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो केवल गाज़ियाबाद ही नहीं बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का हिंदू समाज एकजुट होगा और इंसाफ के लिए सड़कों पर उतरेगा.

बता दें कि यूपी के गाजियाबाद जिले के डासना इलाके में बने देवी मंदिर के परिसर में सो रहे साधु पर मंगलवार के तड़के अज्ञात हमलावरों ने चाकुओं से हमला कर दिया. जिससे साधु गंभीर रूप में घायल हो गया जिसे गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद से हमलावर फरार हैं जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.