नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) परीक्षा 2018 (पीसीएस जे) का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस भर्ती के जरिए सिविल जज जूनियर डिवीजन के 610 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.
गोंडा की आकांक्षा तिवारी ने इस परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है.
दोस्तों को दिया सफलता का श्रेय
अपनी तैयारियों को लेकर आकांक्षा तिवारी कहती हैं, 'मैंने तैयारी के लिए बेयर एक्ट पर ज्यादा ध्यान दिया था और मेरी सफलता में मेरे दोस्तों का भी काफी योगदान रहा है. इस परीक्षा के लिए छात्रों को रिवीजन पर सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए. अगर हम शुरुआत से ही लगातार पढ़ेंगे तो छात्रों को अंतिम समय में आसानी रहेगी.'
2017 में शुरू की थी तैयारी
आपको बता दें कि एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली आकांक्षा तिवारी मूल रुप से गोंडा की रहने वाली हैं, लेकिन वो गाजियाबाद के वैशाली में रहकर तैयारी कर रही थीं. उन्होंने दिल्ली के लक्ष्मी नगर के एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर से पढ़ाई की है. आकांक्षा ने बताया कि वर्ष 2017 में उन्होंने इस परीक्षा के लिए तैयारी करना शुरू कर दिया था.
आकांक्षा ने कहा कि उनके राज्य भर में प्रथम आने का श्रेय उनके टीचर और चार साथियों को जाता है, जो समय-समय पर मुझे रिवीजन के लिए गाइड करते रहे.