ETV Bharat / city

कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर: बोले अजय कुमार लल्लू- फेल साबित हो रही योगी सरकार

उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी जड़ें मजबूत करने में लगी है. शायद यही वजह है कि कांग्रेस की ओर से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जहां पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने वर्चुअली संवाद किया तो वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू शिविर में मौजूद रहे.

congress training camp ghaziabad
कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर गाजियाबाद
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 7:36 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश में सियासी जमीन तलाश रही कांग्रेस पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है. गाजियाबाद के विजय नगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में कांग्रेस पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ.

प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वर्चुअली पार्टी के पदाधिकारियों के साथ सीधा संवाद किया. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए. इस दौरान अजय कुमार लल्लू ने बताया दो दिनों से गाज़ियाबाद में पार्टी के पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. प्रशिक्षण का मकसद प्रदेश में संगठन का निर्माण करना है. बूथ स्तर पर और ग्रामीण स्तर पर कैसे संगठन का विस्तार करना है. इसकी ट्रेनिंग पार्टी के पदाधिकारियों को दी गई है.

कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर गाजियाबाद


वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहा योगी सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है. किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है. कृषि कानूनों की वापसी को लेकर किसान 7 महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर बैठा हुआ है. गन्ना किसानों का ₹ 10000 करोड़ से अधिक का भुगतान बकाया है. बेरोजगारी चरम सीमा पर है.

ये भी पढ़ें: UP विधानसभा चुनाव 2022 : प्रियंका गांधी ने कांग्रेस पदाधिकारियों से किया वर्चुअल संवाद

अजय कुमार लल्लू ने आगे कहा कि योगी सरकार से कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है. प्रदेश जंगलराज में तब्दील हो चुका है. प्रदेश की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं. इन तमाम मुद्दों को जनता तक कैसे लेकर जाना है. इसी को लेकर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण शिविर में ट्रेनिंग दी जा रही है. साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों में जनता कांग्रेस को आशीर्वाद देगी और कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश में सियासी जमीन तलाश रही कांग्रेस पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है. गाजियाबाद के विजय नगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में कांग्रेस पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ.

प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वर्चुअली पार्टी के पदाधिकारियों के साथ सीधा संवाद किया. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए. इस दौरान अजय कुमार लल्लू ने बताया दो दिनों से गाज़ियाबाद में पार्टी के पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. प्रशिक्षण का मकसद प्रदेश में संगठन का निर्माण करना है. बूथ स्तर पर और ग्रामीण स्तर पर कैसे संगठन का विस्तार करना है. इसकी ट्रेनिंग पार्टी के पदाधिकारियों को दी गई है.

कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर गाजियाबाद


वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहा योगी सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है. किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है. कृषि कानूनों की वापसी को लेकर किसान 7 महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर बैठा हुआ है. गन्ना किसानों का ₹ 10000 करोड़ से अधिक का भुगतान बकाया है. बेरोजगारी चरम सीमा पर है.

ये भी पढ़ें: UP विधानसभा चुनाव 2022 : प्रियंका गांधी ने कांग्रेस पदाधिकारियों से किया वर्चुअल संवाद

अजय कुमार लल्लू ने आगे कहा कि योगी सरकार से कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है. प्रदेश जंगलराज में तब्दील हो चुका है. प्रदेश की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं. इन तमाम मुद्दों को जनता तक कैसे लेकर जाना है. इसी को लेकर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण शिविर में ट्रेनिंग दी जा रही है. साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों में जनता कांग्रेस को आशीर्वाद देगी और कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.