नई दिल्ली/गाजियाबाद: एहसास महिला समिति ने गाजियाबाद के डा.के.एन.मोदी ग्लोबल स्कूल में शनिवार को तीज के पर्व पर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर संस्था के सदस्यों द्वारा प्रथम चरण में स्कूल की बेटियों के साथ मिलकर 400 पौधे लगाए.
बता दें कि कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिलाधिकारी मोदीनगर डी.पी.सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी मोदीनगर के.पी.मिश्रा और अधिशासी अधिकारी मोदीनगर के अनुज कौशिक ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर के.एन.मोदी.फाउंडेशन के प्रशासनिक अधिकारी मेघराज शर्मा, प्रिंसिपल नेत्रपाल सिंह और वाईस प्रिंसिपल गुरमीत गुप्ता ने सभी प्रशासनिक अधिकारी और एहसास महिला समिति का स्वागत किया.
एहसास संस्था की अध्यक्ष अनुप्रीत कौर ने जानकारी दी कि समिति द्वारा 3 अगस्त से 9 अगस्त तक मोदीनगर के भिन्न-भिन्न स्कूल, कालेज, पार्क के साथ-साथ संस्था की प्रत्येक सदस्यों द्वारा दो -दो पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस अवसर पर रंजीत कौर सचदेवा, मीरा जैन, सलोनी, साधना, रितु अग्रवाल सहित स्कूल की समस्त शिक्षिकाओं ने भी तीज के पर्व को समर्पित करते हुए वृक्षारोपण किया.