ETV Bharat / city

गाजियाबाद: युवक की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप - अस्पताल की लापरवाही

गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित अस्पताल परिसर में युवक की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. परिजनों ने युवक की लाश को अस्पताल के गेट पर रख दिया और इंसाफ की मांग करने लगे.

family protest against hospital
युवक की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 10:08 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित अस्पताल परिसर में युवक की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. परिजनों ने युवक की लाश को अस्पताल के गेट पर रख दिया और इंसाफ की मांग करने लगे. भजनपुरा के रहने वाले परिवार का आरोप है कि उन्होंने अपने परिवार के युवक को फेफड़े में इंफेक्शन की शिकायत पर एडमिट कराया था.

युवक की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा

एडमिट कराने के कुछ समय बाद ही युवक की मौत हो गई, लेकिन आरोप है कि अस्पताल ने इस बात को नहीं बताया और 1 लाख रुपये से ज्यादा की मांग की जाती रही. काफी ज्यादा हंगामा करने पर युवक की डेड बॉडी परिवार को दी गई. परिवार चाहता है कि युवक का पोस्टमार्टम होना चाहिए. मौके पर आई पुलिस ने युवक के परिजनों को शांत कराया, फिलहाल अस्पताल की तरफ से मामले पर कोई जवाब नहीं आया है.


देर रात तक चलता रहा हंगामा

शाम को शुरू हुआ हंगामा काफी देर तक चलता रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब लोगों को शांत कराया और आश्वासन दिया कि मामले में जांच की जाएगी, उसके बाद ही हंगामा शांत हो पाया. परिजनों का कहना है कि वो शांत नहीं बैठेंगे. परिवार का कहना है कि जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. जिससे पता चल पाएगा कि युवक की मौत का कारण क्या रहा और कितनी देर पहले उसकी मौत हो चुकी थी.


परिवार में पसरा मातम

पीड़ित परिवार दिल्ली के भजनपुरा का रहने वाला है. उनका कहना है कि आज एक परिवार टूट गया है. युवक की अचानक मौत के बाद पूरे परिवार में दुख का माहौल है. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है.

उनका कहना है कि प्राइवेट कई अस्पताल रुपए के लिए मौत का सौदा करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. सिर्फ रुपए नहीं जमा होने की वजह से लाश देने में काफी देरी की गई, जिससे उनका दुख दोगुना हो गया है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित अस्पताल परिसर में युवक की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. परिजनों ने युवक की लाश को अस्पताल के गेट पर रख दिया और इंसाफ की मांग करने लगे. भजनपुरा के रहने वाले परिवार का आरोप है कि उन्होंने अपने परिवार के युवक को फेफड़े में इंफेक्शन की शिकायत पर एडमिट कराया था.

युवक की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा

एडमिट कराने के कुछ समय बाद ही युवक की मौत हो गई, लेकिन आरोप है कि अस्पताल ने इस बात को नहीं बताया और 1 लाख रुपये से ज्यादा की मांग की जाती रही. काफी ज्यादा हंगामा करने पर युवक की डेड बॉडी परिवार को दी गई. परिवार चाहता है कि युवक का पोस्टमार्टम होना चाहिए. मौके पर आई पुलिस ने युवक के परिजनों को शांत कराया, फिलहाल अस्पताल की तरफ से मामले पर कोई जवाब नहीं आया है.


देर रात तक चलता रहा हंगामा

शाम को शुरू हुआ हंगामा काफी देर तक चलता रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब लोगों को शांत कराया और आश्वासन दिया कि मामले में जांच की जाएगी, उसके बाद ही हंगामा शांत हो पाया. परिजनों का कहना है कि वो शांत नहीं बैठेंगे. परिवार का कहना है कि जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. जिससे पता चल पाएगा कि युवक की मौत का कारण क्या रहा और कितनी देर पहले उसकी मौत हो चुकी थी.


परिवार में पसरा मातम

पीड़ित परिवार दिल्ली के भजनपुरा का रहने वाला है. उनका कहना है कि आज एक परिवार टूट गया है. युवक की अचानक मौत के बाद पूरे परिवार में दुख का माहौल है. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है.

उनका कहना है कि प्राइवेट कई अस्पताल रुपए के लिए मौत का सौदा करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. सिर्फ रुपए नहीं जमा होने की वजह से लाश देने में काफी देरी की गई, जिससे उनका दुख दोगुना हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.