ETV Bharat / city

गाजियाबाद: नई गर्लफ्रेंड को डकैती के बाद देता था अंगूठी, पकड़ा गया इनामी बदमाश - डकैती के बाद नई गर्लफ्रैंड को देता था सोने की अंगूठी

गाजियाबाद पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस गैंग ने कई डकैती की वारदातों को अंजाम दिया था. गैंग का सरगना आफताब डकैती के बाद अपनी नई गर्लफ्रैंड को सोने की अंगूठी गिफ्ट करता था.

Aftab gang of Ghaziabad exposed
गाजियाबाद की आफताब गैंग का खुलासा
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 8:38 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने आफताब गैंग के सरगना और 25 हजार के इनामी बदमाश को कविनगर से गिरफ्तार किया है. आफताब के साथ उसके साथियों को भी पकड़ा गया है. आफताब अब तक दर्जनों डकैती की वारदातें अंजाम दे चुका है. हर वारदात में सोने की अंगूठी अपनी नई गर्लफ्रैंड को गिफ्ट में देता था.

गाजियाबाद की आफताब गैंग का खुलासा

आफताब गैंग ने हाल ही में अवंतिका में की थी लूट

आफताब गैंग ने हाल ही में कविनगर थाना क्षेत्र के अवंतिका में एक बड़ी डकैती अंजाम दी थी. जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस ने इस गैंग से हजारों की नकदी और कई सोने की अंगूठियां बरामद की हैं.

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: खुफिया एजेंसियों के इनपुट के बाद पुलिस हुई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर बल तैनात



लूटे गए माल से बनना चाहता था अमीर
बताया जा रहा है कि आफताब ने जब लूट का धंधा शुरू किया तो उससे अमीर बनना चाहता था. लेकिन धीरे-धीरे उसकी अय्याशी बढ़ती गई और लूटे गए माल को अय्याशी में उड़ाने लगा. उसके महंगे शौक इस तरह बढ़ गए कि वह डकैती की वारदात को अंजाम देता रहा. डकैती से पहले पीड़ित के घर की रेकी की जाती थी. जिसमें आफताब के साथी कबाड़ी बनकर इलाके में घूमा करते थे और पता करते थे कि किस घर में अच्छी खासी रकम हो सकती है. इसके बाद रात के समय घर की खिड़की काटकर अंदर दाखिल होते थे.


हथियारों के बल पर डकैती की वारदात अंजाम
अवंतिका इलाके में भी खिड़की काटकर अंदर दाखिल हुए बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूटपाट की थी. पूरे परिवार को बंधक बना लिया गया था और जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद परिवार ने घर में रखा हुआ सारा सामान आफताब और उसके साथियों के हवाले कर दिया था. पुलिस को शक है कि इस गैंग में महिलाएं भी शामिल हो सकती हैं जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने आफताब गैंग के सरगना और 25 हजार के इनामी बदमाश को कविनगर से गिरफ्तार किया है. आफताब के साथ उसके साथियों को भी पकड़ा गया है. आफताब अब तक दर्जनों डकैती की वारदातें अंजाम दे चुका है. हर वारदात में सोने की अंगूठी अपनी नई गर्लफ्रैंड को गिफ्ट में देता था.

गाजियाबाद की आफताब गैंग का खुलासा

आफताब गैंग ने हाल ही में अवंतिका में की थी लूट

आफताब गैंग ने हाल ही में कविनगर थाना क्षेत्र के अवंतिका में एक बड़ी डकैती अंजाम दी थी. जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस ने इस गैंग से हजारों की नकदी और कई सोने की अंगूठियां बरामद की हैं.

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: खुफिया एजेंसियों के इनपुट के बाद पुलिस हुई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर बल तैनात



लूटे गए माल से बनना चाहता था अमीर
बताया जा रहा है कि आफताब ने जब लूट का धंधा शुरू किया तो उससे अमीर बनना चाहता था. लेकिन धीरे-धीरे उसकी अय्याशी बढ़ती गई और लूटे गए माल को अय्याशी में उड़ाने लगा. उसके महंगे शौक इस तरह बढ़ गए कि वह डकैती की वारदात को अंजाम देता रहा. डकैती से पहले पीड़ित के घर की रेकी की जाती थी. जिसमें आफताब के साथी कबाड़ी बनकर इलाके में घूमा करते थे और पता करते थे कि किस घर में अच्छी खासी रकम हो सकती है. इसके बाद रात के समय घर की खिड़की काटकर अंदर दाखिल होते थे.


हथियारों के बल पर डकैती की वारदात अंजाम
अवंतिका इलाके में भी खिड़की काटकर अंदर दाखिल हुए बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूटपाट की थी. पूरे परिवार को बंधक बना लिया गया था और जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद परिवार ने घर में रखा हुआ सारा सामान आफताब और उसके साथियों के हवाले कर दिया था. पुलिस को शक है कि इस गैंग में महिलाएं भी शामिल हो सकती हैं जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.