नई दिल्ली/गाजियबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर में मां ने तीनों बेटियों को नींद की गोलियां दी, और खुद भी जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद मां की मौत हो गई है और तीनों बेटियां अस्पताल में भर्ती हैं.
वो एक प्राइवेट स्कूल में नौकरी करती थी. आरोप ये भी है कि ससुराल पक्ष के कुछ लोग अनिता के साथ मारपीट करते थे, जिसकी वजह से महिला काफी आहत हो गई थी, हालांकि मामले में पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. महिला के इस तरह के कदम से घर में मातम पसर हुआ है.