नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: किसानों को जैसे ही ख़बर मिली कि तीनों कृषि कानून वापस होंगे, वैसे ही उन्होंने जीत का सेलिब्रेशन शुरू कर दिया. गाजीपुर बॉर्डर पर इस मौके पर जलेबी बांटी जा रही है. सिर्फ किसानों के बीच ही मिठाई बांटने का काम नहीं हो रहा है, बल्कि यहां आने वाले दूसरे लोगों को भी मिठाई खिलाई जा रही है. हालांकि किसान कह रहे हैं कि जब तक बाकी की मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के मुआवजे की मांग मुख्य रूप से की जाएगी. इसके अलावा एमएसपी को लेकर भी अभी स्थिति क्लियर नहीं हुई है. किसानों ने कहा उस पर भी संयुक्त किसान मोर्चा जो तय करेगा, उसके बाद आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कृषि कानून को वापस लेने की घोषणा से किसान खुश, कहा- फैसले का करते हैं सम्मान
किसान नेताओं का कहना है कि अभी मिठास अधूरी है. जब तक मांगे पूरी नहीं हो जातीं हैं, तब तक घर वापसी नहीं होगी. किसानों ने कहा कि बार-बार आंदोलन के लिए यहां नहीं पहुंचेंगे. लिहाजा संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक का इंतजार कर रहे हैं, उसमें आगे के आंदोलन की दशा और दिशा तय होगी. इसलिए तब तक मिठास भी अधूरी है. किसानों ने कहा कि आज गुरु पर्व का मौका है जो बेहद खास है.
ये भी पढ़ें: तत्काल वापस नहीं होगा किसान आंदोलन : राकेश टिकैत
किसानों ने कहा कि यह अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री ने ऐलान कर दिया कि तीनों कृषि कानून वापस होंगे. इसके लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद अदा करते हैं. दिन तक आज दूसरी मिठाइयां भी बनाई जाएंगी. क्योंकि इस एलान को किसान अपनी जीत की पहली सीढ़ी के रूप में देख रहे हैं.