ETV Bharat / city

गाजियाबाद: लॉकडाउन 2.0 की घोषणा के बाद पुरानी सब्जी मंडी से ग्राउंड रिपोर्ट - old Vegetable Market

राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में लॉकडाउन घोषित होने के शुरुआती दिनों में सब्जियों के रेटों में काफी उछाल देखने को मिला था लेकिन अब मंडी में सामान्य रेटों पर सब्जियां बिक रही हैं.

Ground report from old vegetable market in Ghaziabad
गाज़ियाबाद में पुरानी सब्ज़ी मंडी से ग्राउंड रिपोर्ट
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 5:52 PM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया गया है. गाजियाबाद में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासन सड़कों पर मुस्तैद है. लॉकडाउन बढ़ने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने गाजियाबाद की पुरानी सब्जी मंडी में पहुंचकर व्यापारियों से बातचीत कर मंडी का जायजा लिया.

गाज़ियाबाद में पुरानी सब्ज़ी मंडी से ग्राउंड रिपोर्ट
व्यापारी श्रीपाल यादव ने बताया कि लॉकडाउन बढ़ने के बाद मंडी में सब कुछ सामान्य है. हालांकि, पहले जब प्रधानमंत्री की तरफ से लॉकडाउन की घोषणा की गई थी तब मंडी में अफरा-तफरी जरूर देखने को मिली थी. उन्होंने बताया कि अब मंडी में पर्याप्त मात्रा में सब्जी का स्टॉक मौजूद है.


साथ ही बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रशासन द्वारा लगातार पुरानी सब्जी मंडी को सैनिटाइज कराया जा रहा है. मंगलवार को फायर ब्रिगेड की टीम की तरफ से मंडी को सैनिटाइज किया गया था. पुलिसकर्मियों द्वारा समय-समय पर मंडी में आकर अनाउंसमेंट कर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है.


पुरानी सब्जी मंडी के व्यापार मंडल की तरफ से भी कोरोना वायरस को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. मंडी में तमाम दुकानदार मास्क लगाकर दुकानदारी कर रहे हैं. साथ ही व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा भी लगातार मंडी का भ्रमण कर सोशल डिस्टेंसिंग का जायजा लिया जा रहा है.

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया गया है. गाजियाबाद में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासन सड़कों पर मुस्तैद है. लॉकडाउन बढ़ने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने गाजियाबाद की पुरानी सब्जी मंडी में पहुंचकर व्यापारियों से बातचीत कर मंडी का जायजा लिया.

गाज़ियाबाद में पुरानी सब्ज़ी मंडी से ग्राउंड रिपोर्ट
व्यापारी श्रीपाल यादव ने बताया कि लॉकडाउन बढ़ने के बाद मंडी में सब कुछ सामान्य है. हालांकि, पहले जब प्रधानमंत्री की तरफ से लॉकडाउन की घोषणा की गई थी तब मंडी में अफरा-तफरी जरूर देखने को मिली थी. उन्होंने बताया कि अब मंडी में पर्याप्त मात्रा में सब्जी का स्टॉक मौजूद है.


साथ ही बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रशासन द्वारा लगातार पुरानी सब्जी मंडी को सैनिटाइज कराया जा रहा है. मंगलवार को फायर ब्रिगेड की टीम की तरफ से मंडी को सैनिटाइज किया गया था. पुलिसकर्मियों द्वारा समय-समय पर मंडी में आकर अनाउंसमेंट कर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है.


पुरानी सब्जी मंडी के व्यापार मंडल की तरफ से भी कोरोना वायरस को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. मंडी में तमाम दुकानदार मास्क लगाकर दुकानदारी कर रहे हैं. साथ ही व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा भी लगातार मंडी का भ्रमण कर सोशल डिस्टेंसिंग का जायजा लिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.