नई दिल्ली/गाजियाबाद: अयोध्या में राम मंदिर जैसे बड़े और संवेदनशील मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है. आने वाले फैसले को लेकर गाजियाबाद में पुलिस और प्रशासन लगातार अपनी मुस्तैदी बनाए हुए है. फैसला आने के बाद किसी भी तरह माहौल न बिगड़े इसको लेकर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने एडीजी प्रशांत कुमार गाजियाबाद पहुंचे. उन्होंने यहां प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.
जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश
मीडिया से बात करते हुए एडीजी (मेरठ जोन) प्रशांत कुमार ने कहा कि जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ जिले के सभी विभागों को इस फैसले के चलते अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही अधिकारियों के साथ ही सर्व समाज के लोगों के साथ भी लगातार बैठक कर उन्हें बताया जा रहा है कि फैसला चाहे जिस भी पक्ष में हो लेकिन जिले में शांति व्यवस्था और आपसी सौहार्द बनाये रखें.