ETV Bharat / city

गाजियाबाद: क्वारंटाइन सेंटर से वीडियो बनाकर अफवाह फैलाने वाली महिला पर होगी कार्रवाई

author img

By

Published : Apr 23, 2020, 8:23 PM IST

कोरोना जैसी महामारी के कारण देश के हालात बहुत नाजुक हो चुके हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन हर कदम सख्ती से उठा रहा है. यहां तक कि कोई भी अफवाह फैलाने पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है.

Action will be taken against who spread  rumor
अफवाह फैलाने वाली महिला पर होगी कार्रवाई

नई दिल्ली/गाजियाबाद: वीडियो वायरल करने पर क्वॉरंटाइन में रखी गई महिला पर कार्रवाई हो सकती है. गाजियाबाद के चीफ मेडिकल ऑफिसर नरेंद्र कुमार गुप्ता ने इस बात के संकेत दिए हैं. बता दें कि आज दिन में डासना के क्वॉरंटाइन सेंटर से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक बुजुर्ग जमीन पर लेटे हुए दिखाई दे रहे थे. इसी दौरान क्वॉरंटाइन सेंटर में एडमिट एक महिला ने वीडियो बनाया और अफवाह फैला दी कि बुजुर्ग की मौत हो चुकी है.

अफवाह फैलाने वाली महिला पर होगी कार्रवाई

बुजुर्ग की थी तबीयत खराब

चीफ मेडिकल ऑफिसर नरेंद्र गुप्ता का कहना है कि 60 साल के इस बुजुर्ग की तबीयत खराब हो गई थी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया और उपचार दे दिया गया है अब उनकी हालत ठीक है. सीएमओ नरेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि इस तरह के वीडियो बनाकर पैनिक करने वाली महिला की पहचान की जा रही है. महिला पर कार्रवाई की जाएगी.

अफवाहों से बचें

चीफ मेडिकल ऑफिसर नरेंद्र गुप्ता ने कहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए. इसके अलावा जो लोग अफवाह फैला रहे हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए पुलिस को लगातार जानकारी दी जा रही है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: वीडियो वायरल करने पर क्वॉरंटाइन में रखी गई महिला पर कार्रवाई हो सकती है. गाजियाबाद के चीफ मेडिकल ऑफिसर नरेंद्र कुमार गुप्ता ने इस बात के संकेत दिए हैं. बता दें कि आज दिन में डासना के क्वॉरंटाइन सेंटर से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक बुजुर्ग जमीन पर लेटे हुए दिखाई दे रहे थे. इसी दौरान क्वॉरंटाइन सेंटर में एडमिट एक महिला ने वीडियो बनाया और अफवाह फैला दी कि बुजुर्ग की मौत हो चुकी है.

अफवाह फैलाने वाली महिला पर होगी कार्रवाई

बुजुर्ग की थी तबीयत खराब

चीफ मेडिकल ऑफिसर नरेंद्र गुप्ता का कहना है कि 60 साल के इस बुजुर्ग की तबीयत खराब हो गई थी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया और उपचार दे दिया गया है अब उनकी हालत ठीक है. सीएमओ नरेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि इस तरह के वीडियो बनाकर पैनिक करने वाली महिला की पहचान की जा रही है. महिला पर कार्रवाई की जाएगी.

अफवाहों से बचें

चीफ मेडिकल ऑफिसर नरेंद्र गुप्ता ने कहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए. इसके अलावा जो लोग अफवाह फैला रहे हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए पुलिस को लगातार जानकारी दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.