नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आपको आपका कोई फेसबुक फ्रेंड विदेश में नौकरी लगवाने का ऑफर दे रहा है, तो आप सावधान हो जाइये. दरअसल गाजियाबाद के एक युवक से अमेरिका में नौकरी लगवाने के नाम पर 35 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में आठ आरोपियों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पकड़े गए सभी आरोपी नाइजीरियन हैं.
फेसबुक पर फ्रेंड ने दिया नौकरी का ऑफर
पीड़ित का नाम संदीप है और वे गोविंदपुरम इलाके का निवासी है. पीड़ित का कहना है कि फेसबुक पर फ्रेंड ने नौकरी का ऑफर दिया था. इसके बाद उन्हें पता भी नहीं चला कि वो कब झांसे में आ गए और अपनी कमाई देखते ही देखते गंवा बैठे.
कैसे नौकरी के नाम पर हुई ठगी
संदीप ने बताया कि उन्हें बकायदा जॉब का अपॉइंटमेंट लेटर दिया गया था. इसके बाद उन्हें कहा गया कि वीजा और अमेरिका में रहने खाने के एवज में पहले 26 लाख रुपये देने होंगे. अलग-अलग बैंकों से ये रकम ली गई. कुछ समय बाद जब किसी का जवाब नहीं आया, तो फेसबुक फ्रेंड से संपर्क किया. लेकिन इसी बीच कंपनी का एक कथित एग्जीक्यूटिव आया और उसने अपने पास मौजूद डिजिटल बैग में से काले रंग का डॉलर निकाला लेकिन वे डॉलर नकली था. इस बीच संदीप से 9 लाख रुपये अलग से ठग लिए गए. डॉलर को जब केमिकल से साफ किया गया तो डॉलर नकली पाया गया.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीओ आतिश कुमार का कहना है कि 8 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी आरोपी नाइजीरियन हैं.
सोशल मीडिया पर ठगों से रहें सावधान
जाहिर है इस घटना से साफ होता है कि अगर आपको भी कोई फेसबुक पर नौकरी लगवाने का झांसा दे रहा है, या फिर कोई और लालच दे रहा है तो सावधान रहने की जरूरत है. नहीं तो आप भी संदीप की तरह अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई गंवा सकते हैं. संदीप को इंतजार है कि कब इस मामले में गिरफ्तारी हो और उनका खोया हुआ पैसा उन्हें वापस मिल पाए.