गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि उसने ब्यूटी पार्लर में जाकर पार्लर चलाने वाली महिला से हथियार के दम पर उसका रेप किया और वारदात का वीडियो बनाकर महिला को ब्लैकमेल भी कर रहा था. Rape in Ghaziabad beauty parlor
गाजियाबाद के मुरादनगर थाना में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस को महिला ने बताया कि वह ब्यूटी पार्लर चलाती है. हाल में उसने एक विज्ञापन दिया था, जिसमें से आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर लिया था. इसके बाद उसने फोन करके कहा कि वह ब्यूटी पार्लर के साथ कमीशन पर एसोसिएट बनना चाहता है. उसने महिला को झांसा दिया कि वह कई ब्यूटी पार्लर में इस तरह का एसोसिएट है और पार्लर की सेवाओं को प्राप्त करने वाली महिला ग्राहकों को वह ब्यूटी पार्लर में लाएगा, जिसके बदले में वह उस से कमीशन लेगा. महिला ने आरोपी पर यकीन कर लिया और फिक धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई.
ये भी पढ़ें: नरसिंहानंद सरस्वती की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, विवादित बयान पर गाजियाबाद पुलिस ने दिए जांच के निर्देश
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि आरोपी शादीशुदा है और वह मेरठ का रहने वाला है. आरोपी साजिद उर्फ फरहान की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसका मोबाइल फोन भी बरामद कर मामले की छानबीन के लिए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप