नई दिल्ली/गाजियाबादः बीजेपी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर सरकार के द्वारा किये गए कामों को जनता के बीच लेकर जा रही है. कोरोना के कारण रैलियां करना संभव नहीं है, जिस कारण वर्चुअल रैली कर लोगों के बीच जाया जा रहा है. इसी बीच आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है.
AAP की प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. तरुणिमा श्रीवास्तव ने कहा की इस वैश्विक महामारी से पूरा देश परेशान है लेकिन भाजपा सरकार चुनावी रैली में लगी हुई है. एक तरफ जनता त्रस्त है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा मस्त है. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित प्रदेशों में स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी नहीं हैं.
वैश्विक महामारी के दौर में लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को आम आदमी पार्टी के ट्वीटर हैंटल से भी एक फोटो को पोस्ट किया गया है. जिसमें गृह मंत्री अमित शाह वर्चुअल रैली करते नजर आ रहे हैं.