नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार, अपराध और कानून-व्यवस्था को जहां एक और बड़ा मुद्दा बना रही है. इस मुद्दे को और अधिक बल तब मिला जब गाजियाबाद की मुरादनगर विधानसभा-54 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी महेश त्यागी की गाड़ी चोरी हो गई. महेश त्यागी ने इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर निशाना साधा है.
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी महेश त्यागी ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे उन्होंने कार्यालय के बाहर अपनी बोलेरो गाड़ी खड़ी की थी. लेकिन जब उन्होंने शनिवार सुबह आकर देखा तो उनकी गाड़ी गायब थी. इसके बाद उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके साथ ही उनका कहना है कि उन्होंने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है अगर उनकी गाड़ी बरामद नहीं होती है, तो वह थाने के सामने धरना देंगे. इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं सरकार सो रही है.
ये भी पढ़ें: सीएम योगी से मुलाकात न होने से नाराज श्मशान घाट हादसे की पीड़ित महिलाओं का धरना-प्रदर्शन
हालांकि पुलिस को गाड़ी चोरी की तहरीर आप प्रत्याशी महेश त्यागी के दिल्ली निवासी भतीजे अनुभव त्यागी के नाम से दी गई है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनकी गाड़ी उनके ताऊ महेश त्यागी के चुनाव प्रचार में लगी हुई थी और शुक्रवार शाम उन्होंने चुनाव प्रचार के बाद गाड़ी को मुरादनगर में स्थित कार्यालय के सामने खड़ा कर दिया था. लेकिन सुबह गाड़ी कार्यालय के बाहर से गायब थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप