नई दिल्ली/गाजियाबाद: आरबीआई ने पिछले शुक्रवार को यस बैंक को अपने अधीन ले लिया था. इसके बाद यस बैंक के सभी एटीएम और ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम बंद कर दिए गए हैं. साथ ही 50 हजार से ज्यादा रुपये निकालने पर रोक लगा दी गई है. आम जनता को जिसके कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी को लेकर गाजियाबाद में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने यस बैंक शाखा पर विरोध प्रदर्शन किया.
'सरकार कठोर कदम उठाए'
उन्होंने कहा कि बैंक से कर्ज लेकर कोई भैंस लेता है और वह उस धन को किसी आर्थिक तंगी के चलते नहीं लौटा पाता है, तो उसके यहां रिकवरी करने बैंक अधिकारी घर पहुंच जाते हैं और उसकी बेइज्जती करते हैं. वहीं दूसरी ओर बड़े धनकुबेर को बैंकों का करोड़ों रुपये हड़प करने की पूरी छूट है.
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि यस बैंक को डुबोने वाले अरबपतियों और लोन डिफॉल्टर को बेनकाब किया जाए. साथ ही उनसे अविलंब पैसा वसूलने की प्रक्रिया शुरू की जाए. बैंक डिफाल्टर से उनका पासपोर्ट जब्त किया जाए और खाताधारकों को पैसा वापसी करने के लिए सरकार कठोर कदम उठाए.