नई दिल्ली/गाजियाबादः लोनी बॉर्डर इलाके में एक युवक ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक को जानकारी मिली थी कि उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद वो परेशान हो गया था.
दिल्ली MCD में बतौर सफाईकर्मी के रूप में काम करने वाला युवक, लोनी बॉर्डर के पंचवटी इलाके में रहता था. कोरोना रिपोर्ट की जानकारी मिलते ही वो घर आ गया और आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.
डिप्रेशन में आ गया था युवक
बताया जा रहा है कि युवक डिप्रेशन में आ गया था, जिसके बाद वह काफी परेशान हो गया था. किसी ने सोचा भी नहीं था कि उसका डिप्रेशन इतना ज्यादा बढ़ जाएगा. उसे लगा कि उसका परिवार भी कहीं संक्रमित ना हो जाए, इसलिए उसने आत्महत्या कर ली. हालांकि परिवार चाहता है कि मामले की जांच हो.
पुलिस सभी पहलुओं पर कर रही जांच
मामले में पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. परिवार के बयान लिए गए हैं. इसके अलावा युवक के कमरे से कुछ दस्तावेज भी मिले हैं, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण बातें लिखी हुई हैं. जिस जगह से युवक की रिपोर्ट आई थी, उस जगह से भी पुलिस जानकारी जुटाएगी. वहीं इस मामले में अभी तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.