नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके मे उस समय हड़कंप मच गया जब एक पोस्ट वायरल हो गया. पोस्ट के नीचे लिखा था 'अखिलेश सरकार में काम बोलता था लेकिन योगी सरकार में पैसा बोलता है'. ये पोस्ट लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के व्हाट्सएप नंबर से किया गया था.
पोस्ट में ये भी लिखा था कि 200 से 500 रुपये लेकर लोनी में पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं और लोनी में अभी भी खनन माफिया सक्रिय है.
जब हमने इस पोस्ट की पड़ताल की तो पाया कि ये पोस्ट भले ही विधायक के व्हाट्सएप नंबर से डाला गया हो, लेकिन विधायक इस पोस्ट को डाल कर बताना चाहते थे, कि इस तरह की शिकायत उन्हें ऐसे वायरल पोस्ट से मिली हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर लोनी में कोई भी भ्रष्टाचार सामने आया है, तो उस भ्रष्टाचार पर वो एसडीएम लोनी और अधिकारियों से बात करके लगाम लगाएंगे, क्योंकि योगी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है.
विधायक के बयान रहते हैं सुर्खियों में
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बयान लगातार सुर्खियों में रहते हैं. कभी वो कोरोना वायरस को लेकर कह देते हैं कि गोमूत्र और गोबर से कोरोना वायरस ठीक हो जाता है. इससे पहले उन्होंने दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक पर गंभीर आरोप लगा दिए थे. इसके अलावा उनके वायरल पोस्ट भी कई बार चर्चाओं का विषय बन जाते हैं.