नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के लोनी इलाके से एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक युवक हवा में हथियार लहराता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो लोनी के बंथला इलाके का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि एक समारोह में जश्न के दौरान एक युवक ने हथियार लहराया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढे़ं:-राघव चड्ढा के ऑफिस में आग लगाते युवक का Video Viral
हर्ष फायरिंग को लेकर सख्त आदेश
पूर्व में भी हर्ष फायरिंग के मामले सामने आते रहे हैं. जिसमें हादसे की खबरें भी आती रही हैं. इसको देखते हुए पूर्व में ही हर्ष फायरिंग करने वालों पर सख्त आदेश दिए गए हैं. ऐसे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जाती है. लेकिन उसके बावजूद इस तरह की घटनाएं नहीं रुकती हैं. हाल ही में पुलिस अधिकारियों ने ऑपरेशन निहत्था चला कर ऐसे लोगों की धरपकड़ भी की थी. लेकिन इसके बावजूद इस तरह के मामले नहीं रुक रहे हैं.