नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई. गाड़ी में सवार 2 लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई. आग की लपटें इतनी भयानक थी की उसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा.
मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के टीला मोड़ इलाके का है. जहां पर पुलिस चौकी के पास लोगों ने एक गाड़ी में से धुआं उठा देखा. तुरंत लोगों ने गाड़ी में सवार लोगों को सूचना दी. जिसके बाद दोनों लोग बाहर कूद गए. दोनों लोग गाजियाबाद से टीला मोड़ की तरफ जा रहे थे. इसके बाद गाड़ी मानो आग के गोले में तब्दील हो गई. देखते ही देखते लपटें उठने लगी और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। और आग पर काबू पा लिया गया.
जिन दो लोगों की जान बचाई गयी वह काफी घबराए हुए थे. उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल में भेज दिया गया. आग लगने के कारण साफ नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि समय पर मेंटेनेंस नहीं होने की वजह से गाड़ी में आग लगी होगी.
गर्मी आते ही गाड़ी में आग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. इसके कई कारण हो सकते हैं. जानकार बताते हैं कि समय पर गाड़ी का मेंटेनेंस करवाना बेहद जरूरी है. नहीं तो इस तरह के हादसे हो सकते हैं.