ETV Bharat / city

गाजियाबाद: ट्रैफिक पुलिस के 87 कॉन्स्टेबल लाइन हाजिर, होगी जांच

गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी को ट्रैफिक पुलिस से संबंधित शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर एसएसपी का कड़ा एक्शन देखने को मिला है. उन्होंने ट्रैफिक पुलिस में तैनात 87 कॉन्स्टेबल्स को लाइन हाजिर कर दिया है.

87 police constables line spot in Ghaziabad
ट्रैफिक पुलिस के 87 कॉन्स्टेबल लाइन हाजिर
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 10:15 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस से संबंधित शिकायतें, एसएसपी कलानिधि नैथानी को लगातार मिल रही थीं, जिस पर एसएसपी का कड़ा एक्शन देखने को मिला है. उन्होंने ट्रैफिक पुलिस में तैनात 87 कॉन्स्टेबल्स को लाइन हाजिर कर दिया है. इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच भी संभावित मानी जा रही है. यही नहीं ट्रैफिक पुलिस में लगे 40 सब इंस्पेक्टर्स को अलग-अलग थानों में चार्ज दिया गया है.

ट्रैफिक पुलिस के 87 कॉन्स्टेबल लाइन हाजिर
फाइटर मोबाइल गाड़ी का कार्य निरस्तअब तक गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था में फाइटर मोबाइल गाड़ी को भी लगाया गया था, लेकिन उसका कार्य निरस्त करके उसे थानों को आवंटित कर दिया गया है. एसएसपी को जो शिकायतें मिली थी, माना जा रहा है, उनकी इंटरनल इंक्वायरी के बाद एसएसपी ने ये बड़ा फेरबदल किया है.

हाल ही में एसएसपी ने पुलिस लाइन में कार्यरत, कई कॉन्स्टेबल्स को ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात किया था. तभी से एसएसपी ने उन ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की इंक्वायरी शुरू करवाई थी, जिनके खिलाफ लगातार शिकायतें मिली थीं.

लंबे समय से टिके थे

बताया जा रहा है कि जिन 87 ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल्स को लाइन हाजिर किया गया है, वो लंबे समय से ट्रैफिक पुलिस में तैनाती पाए हुए थे. आमतौर पर रोड पर देखा जाता है कि ट्रैफिक पुलिस के रोकने पर पुलिस और वाहन चालकों के बीच नोकझोंक देखने को मिलती है. कई बार पुलिस कर्मियों पर लोग आरोप भी लगाते हैं. संबंधित शिकायतें भी अधिकारियों को की जाती हैं, एसएसपी कलानिधि नैथानी ऐसी हर शिकायत को गंभीरता से लेते हैं और उसकी तह तक जाते हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस से संबंधित शिकायतें, एसएसपी कलानिधि नैथानी को लगातार मिल रही थीं, जिस पर एसएसपी का कड़ा एक्शन देखने को मिला है. उन्होंने ट्रैफिक पुलिस में तैनात 87 कॉन्स्टेबल्स को लाइन हाजिर कर दिया है. इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच भी संभावित मानी जा रही है. यही नहीं ट्रैफिक पुलिस में लगे 40 सब इंस्पेक्टर्स को अलग-अलग थानों में चार्ज दिया गया है.

ट्रैफिक पुलिस के 87 कॉन्स्टेबल लाइन हाजिर
फाइटर मोबाइल गाड़ी का कार्य निरस्तअब तक गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था में फाइटर मोबाइल गाड़ी को भी लगाया गया था, लेकिन उसका कार्य निरस्त करके उसे थानों को आवंटित कर दिया गया है. एसएसपी को जो शिकायतें मिली थी, माना जा रहा है, उनकी इंटरनल इंक्वायरी के बाद एसएसपी ने ये बड़ा फेरबदल किया है.

हाल ही में एसएसपी ने पुलिस लाइन में कार्यरत, कई कॉन्स्टेबल्स को ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात किया था. तभी से एसएसपी ने उन ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की इंक्वायरी शुरू करवाई थी, जिनके खिलाफ लगातार शिकायतें मिली थीं.

लंबे समय से टिके थे

बताया जा रहा है कि जिन 87 ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल्स को लाइन हाजिर किया गया है, वो लंबे समय से ट्रैफिक पुलिस में तैनाती पाए हुए थे. आमतौर पर रोड पर देखा जाता है कि ट्रैफिक पुलिस के रोकने पर पुलिस और वाहन चालकों के बीच नोकझोंक देखने को मिलती है. कई बार पुलिस कर्मियों पर लोग आरोप भी लगाते हैं. संबंधित शिकायतें भी अधिकारियों को की जाती हैं, एसएसपी कलानिधि नैथानी ऐसी हर शिकायत को गंभीरता से लेते हैं और उसकी तह तक जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.