नई दिल्ली/गाजियाबाद: एसएसपी कलानिधि नैथानी काम में लापरवाही करने वाले पुलिस वालों पर लगातार सख्ती कर रहे हैं. इसी कड़ी में 8 चौकी प्रभारी दरोगाओं को लाइन हाजिर किया गया है. जबकि 25 चौकी प्रभारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है.
![Ghaziabad: 8 policemen line spotGhaziabad: 8 policemen line spot](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gzb-01-transfer-vis-dlc10020_17012021094002_1701f_1610856602_823.jpg)
1 साल से अधिक से थे तैनात
जिन दरोगा को स्थानांतरित किया गया है, वे लंबे समय से एक ही चौकी पर तैनात थे. करीब 1 साल का वक्त बीत चुका था. इसके अलावा कुछ दरोगा की लापरवाही की शिकायतें भी एसएसपी को मिल रही थी. जिसके बाद एसएसपी ने इस बड़ी कार्रवाई को किया है. स्थानांतरित होने वाले पुलिसकर्मियों में महिला दरोगा भी शामिल है.
![Ghaziabad: 8 policemen line spot](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gzb-01-transfer-vis-dlc10020_17012021094002_1701f_1610856602_657.jpg)
कानून व्यवस्था में सुधार के लिए बदलाव जरूरी
सभी स्थानांतरित किए गए पुलिसकर्मियों को नया चार्ज दे दिया गया है. जबकि लाइन हाजिर हुए पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन भेज दिया गया है. समय-समय पर इस तरह का बदलाव कानून व्यवस्था में सुधार के लिए जरूरी होता है. नई जगह तैनाती पर एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं दी है.