नई दिल्ली/गाजियाबाद: 78 साल के बुजुर्ग किसान राजवीर ने अर्धनग्न होकर आंदोलन करने का फैसला लिया है. राजवीर दिल्ली गाजियाबाद बॉर्डर पर पिछले 16 दिनों से अपने साथ ही किसानों के साथ बैठे हुए हैं, लेकिन आज उनके सब्र का बांध टूट गया. उन्होंने फैसला लिया है कि जब तक सरकार किसानों की मांगें नहीं मान लेती, तब तक पूरे कपड़े नहीं पहनेंगे. उनका कहना है कि ठंड उन्हें छू भी नहीं सकता.
पहलवान रहे थे राजबीर
बुजुर्ग किसान राजवीर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और मैं वह पहलवानी करते थे और कई पहलवानों को पछाड़ चुके हैं. उनका कहना है कि इस आंदोलन में हम अपनी बातें मनवा कर रहेंगे. उनके साथी किसान उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह कपड़े पहनने को तैयार नहीं है.
सर्दी में डटे हैं राजबीर
देखना ये होगा कि किसानों की मांगे कब तक पूरी होती हैं, ताकि इन्हें सर्दी के मौसम में अर्धनग्न रहने को मजबूर ना होना पड़े. बुजुर्ग किसानों ने साफ कर दिया है कि अगर ठंड में उन्हें कुछ हुआ तो उसकी जिम्मेदार सरकार होगी.