ETV Bharat / city

गाजियाबाद में 231 पहुंचे कोरोना के मामले, मंगलवार को है बड़ी चुनौती का दिन - ghaziabad

गाजियाबाद में जिन चार लोगों की आज रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, उनमें 72 वर्ष के बुजुर्ग भी शामिल हैं. इसके अलावा झंडापुर की एक कंपनी में काम करने वाले मजदूर को भी कोरोना पाया गया है. इंदिरापुरम की एक सोसाइटी में रहने वाले शख्स को भी कोरोना की पुष्टि हुई है.

ghaziabad Corona
गाजियाबाद कोरोना
author img

By

Published : May 25, 2020, 10:51 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में सोमवार को कोरोना के 4 नए केस पाए गए हैं. इस तरह कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या गाजियाबाद में 231 पहुंच चुकी है. इनमें से 37 मरीज एक्टिव हैं. जाहिर है, बढ़ते कोरोना के मामले प्रशासन की चिंता बढ़ा रहे हैं. इसी वजह से मंगलवार को दिल्ली और गाजियाबाद की सीमाएं सील करने का आदेश भी दिया गया है.

गाजियाबाद में सोमवार को कोरोना के 4 नए केस पाए गए

आपको ये भी बता दें, कि मंगलवार से गाजियाबाद में व्यापारिक गतिविधियां शुरू होने वाली हैं. ऐसे में मंगलवार का दिन काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. गाजियाबाद के डीएम ने मिठाई की दुकानों को भी हफ्ते में 3 दिन की जगह, 6 दिन खोलने का आदेश दिया है. मिठाई व्यापारियों ने आग्रह किया था, कि हफ्ते में 3 दिन दुकानें खोलने से मिठाई खराब होने का खतरा पैदा हो जाएगा.

गाजियाबाद में सोमवार को कोरोना के 4 नए केस पाए गए
व्यवसायिक गतिविधियों से बढ़ेगी भीड़

अब तक बाजारों में स्थित दुकानदारों को दुकानें खोलने के लिए कहा गया था, लेकिन व्यवसाई गतिविधि नहीं हो रही थी दुकानों की सफाई और सैनिटाइजेशन का काम चल रहा था लेकिन मंगलवार से दुकानों में बिक्री शुरू होगी जिससे भीड़ बढ़ने की आशंका है उसे कंट्रोल करना प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती होगी इसके अलावा मिठाई की दुकानें खुलने से भी दुकानों पर आवाजाही शुरू होगी हाइजीन के साथ-साथ सैनिटाइजेशन का भी ख्याल मिठाई की दुकानों में रखना होगा यह भी बड़ी चुनौती है.


72 वर्ष के बुजुर्ग कोरोना संक्रमित

जिन चार लोगों की आज रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, उनमें 72 वर्ष के बुजुर्ग भी शामिल हैं. इसके अलावा झंडापुर की एक कंपनी में काम करने वाले मजदूर को भी कोरोना पाया गया है. इंदिरापुरम की एक सोसाइटी में रहने वाले शख्स को भी कोरोना की पुष्टि हुई है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में सोमवार को कोरोना के 4 नए केस पाए गए हैं. इस तरह कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या गाजियाबाद में 231 पहुंच चुकी है. इनमें से 37 मरीज एक्टिव हैं. जाहिर है, बढ़ते कोरोना के मामले प्रशासन की चिंता बढ़ा रहे हैं. इसी वजह से मंगलवार को दिल्ली और गाजियाबाद की सीमाएं सील करने का आदेश भी दिया गया है.

गाजियाबाद में सोमवार को कोरोना के 4 नए केस पाए गए

आपको ये भी बता दें, कि मंगलवार से गाजियाबाद में व्यापारिक गतिविधियां शुरू होने वाली हैं. ऐसे में मंगलवार का दिन काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. गाजियाबाद के डीएम ने मिठाई की दुकानों को भी हफ्ते में 3 दिन की जगह, 6 दिन खोलने का आदेश दिया है. मिठाई व्यापारियों ने आग्रह किया था, कि हफ्ते में 3 दिन दुकानें खोलने से मिठाई खराब होने का खतरा पैदा हो जाएगा.

गाजियाबाद में सोमवार को कोरोना के 4 नए केस पाए गए
व्यवसायिक गतिविधियों से बढ़ेगी भीड़

अब तक बाजारों में स्थित दुकानदारों को दुकानें खोलने के लिए कहा गया था, लेकिन व्यवसाई गतिविधि नहीं हो रही थी दुकानों की सफाई और सैनिटाइजेशन का काम चल रहा था लेकिन मंगलवार से दुकानों में बिक्री शुरू होगी जिससे भीड़ बढ़ने की आशंका है उसे कंट्रोल करना प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती होगी इसके अलावा मिठाई की दुकानें खुलने से भी दुकानों पर आवाजाही शुरू होगी हाइजीन के साथ-साथ सैनिटाइजेशन का भी ख्याल मिठाई की दुकानों में रखना होगा यह भी बड़ी चुनौती है.


72 वर्ष के बुजुर्ग कोरोना संक्रमित

जिन चार लोगों की आज रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, उनमें 72 वर्ष के बुजुर्ग भी शामिल हैं. इसके अलावा झंडापुर की एक कंपनी में काम करने वाले मजदूर को भी कोरोना पाया गया है. इंदिरापुरम की एक सोसाइटी में रहने वाले शख्स को भी कोरोना की पुष्टि हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.