नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के डासना चौकी के पास भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से दो स्कूली छात्र समेत चार लोग घायल हो गए हैं. एक हफ्ते के अंदर इस सड़क पर ये तीसरा हादसा है.
कंपनी की लापरवाही है वजह
गौरतलब है कि नेशनल हाईवे पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य में एनएचआई के ठेकेदार, कंपनी की लापरवाही लगातार सामने आ रही है. सड़क के सकरी होने की वजह से आए दिन यहां हादसे हो रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार की सुबह गाजियाबाद से हापुड़ की तरफ भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से दो स्कूली छात्र समेत चार लोग घायल हो गए.
स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने चारों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से रास्ते पर भयंकर जाम भी लग गया. पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रैक्टर ट्रॉली को हटाया.
स्थानीय लोगों ने किया हंगामा
आए दिन हो रहे हादसे की वजह से स्थानीय लोगों ने एनएचआई के खिलाफ जमकर हंगामा भी किया. लोगों ने आरोप लगाया कि अंडरपास बंद होने की वजह से यहां लगातार हादसे हो रहे हैं. कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
घायलों का इलाज कराया जा रहा है
डासना चौकी के पास हुए हादसे के बारे में मसूरी थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि घायलों में सातवीं कक्षा का छात्र परवेज, 55 वर्षीय शमीम, मुस्तकीम और रिहान है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.