नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में करीब 36 घंटे बीत जाने के बाद भी गंग नहर में गिरे दो युवक और 2 युवतियों का सुराग अभी तक नहीं मिल पाया है. जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात मुरादनगर में गंग नहर के पास हादसा हुआ था. जिसमें महिंद्रा गाड़ी नहर में गिर गई थी. गाड़ी में सवार चार युवक और दो युवतियों में से दो युवक तैर कर बाहर आ गए थे, लेकिन दो युवक और दो युवतियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
36 घंटे बाद भी गंग नहर में लापता हैं 4 लाशें चलता रहेगा सर्च ऑपरेशनएनडीआरएफ के इंस्पेक्टर यशवंत पटियाल का कहना है कि ऑपरेशन अभी चलता रहेगा और सर्च टीम अपना काम करती रहेगी. यशवंत पटियाल टीम कमांडर भी हैं.
परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल
बताया जा रहा है कि नहर में डूबे हुए निशांत नाम के युवक की बहन की इसी महीने शादी होने वाली है. बाकी के युवक और युवतियों के परिवार वाले भी चिंता में हैं. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है.
दूसरी गाड़ी से भी टकराई थी एक्सयूवी
जिस महिंद्रा एक्सयूवी गाड़ी में सभी युवक और युवती सवार थे, वह गाड़ी दूसरी खड़ी गाड़ी से भी टकराई थी और डिवाइडर को तोड़कर नहर में गिर गई थी. गाड़ी के गिरते ही गाड़ी में सवार दो युवक तैर कर बाहर आ गए थे. बताया जा रहा है कि बाकी के दोनों युवक और दोनों युवतियों को तैरना नहीं आता था.महिंद्रा गाड़ी नहर में गिर गई रफ्तार और कोहरा बना कारण
जानकारी के मुताबिक रफ्तार और कोहरा इस हादसे की वजह बना है. कहा यह भी जा रहा है कि गाड़ी की रफ्तार काफी ज्यादा थी. मामले की जांच पड़ताल के बाद ही पुख्ता कारण साफ हो पाएगा.