नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आप देश की राजधानी दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेनों में सफर कर रहे हैं, तो ये खबर आपको सावधान कर देने वाली है. दरअसल, गाजियाबाद में रेलवे पुलिस (Government Railway Police) ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो दिल्ली(delhi) से बिहार(bihar) जाने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले बुजुर्ग और महिलाओं को निशाना बनाता था. जैसे ही ट्रेन दिल्ली से यूपी में प्रवेश करती थी, तुरंत ये गैंग सक्रिय हो जाता था,और ट्रेन में बैठी हुई महिलाओं और बुजुर्गों से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो जाता था.
ये भी पढ़ें: क्या 30 जून से थम जाएंगे ट्रेनों के पहिए, कर्मचारियों ने दिया अल्टीमेटम
ऑटो चलाने का काम करते हैं गैंग के सदस्य
खास बात ये है कि इस गैंग के सदस्य रेलवे स्टेशन और उसके आसपास ऑटो चलाने का काम करते हैं, लेकिन मौका मिलते ही ट्रेनों में सवार होकर लुटेरे बन जाते हैं. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि ऑटो चलाने के दौरान ही आरोपी ऐसी सवारियों को चिन्हित कर लेते हैं, जिसके पास महंगा मोबाइल या कीमती सामान हो. कई बार बातों-बातों में आरोपी अपने ऑटो में बैठने वाले यात्री से थोड़ी बहुत जानकारी भी पूछ लेते हैं. इसलिए यह खबर सावधान करने वाली है, कि ऑटो चालक से अपने यात्रा के संबंध में किसी तरह की जानकारी साझा ना करें, वहीं ट्रेन में भी सतर्क रहने की जरूरत है.