ETV Bharat / city

दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें, लुटेरों से रहें सावधान !

author img

By

Published : May 27, 2021, 5:36 PM IST

दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्रियों को सावधान रहने की जरूरत है. दरअसल, रेलवे पुलिस (Government Railway Police) ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को निशाना बनाते थे.

gang arrested for train robbery in ghaziabad
ट्रेनों में लूट करने वाले गिरफ्तार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आप देश की राजधानी दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेनों में सफर कर रहे हैं, तो ये खबर आपको सावधान कर देने वाली है. दरअसल, गाजियाबाद में रेलवे पुलिस (Government Railway Police) ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो दिल्ली(delhi) से बिहार(bihar) जाने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले बुजुर्ग और महिलाओं को निशाना बनाता था. जैसे ही ट्रेन दिल्ली से यूपी में प्रवेश करती थी, तुरंत ये गैंग सक्रिय हो जाता था,और ट्रेन में बैठी हुई महिलाओं और बुजुर्गों से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो जाता था.

ट्रेनों में लूट करने वाले गिरफ्तार.
इतना ही नहीं लोगों के बड़े ट्रॉली बैग छीन कर इस गैंग (gang arrested for train robbery) के सदस्य चलती ट्रेन में से कूद जाया करते थे, मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से कई ट्रॉली बैग और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि कैसे वो चलती ट्रेन में घटना को अंजाम देते थे. इन्होंने चलती ट्रेन से कूदने के लिए कुछ ऐसी जगह भी चिन्हित की हुई है, जहां पर इलाका सुनसान रहता है, और पहले से ही इनके साथी वहां खड़े रहते हैं.

ये भी पढ़ें: क्या 30 जून से थम जाएंगे ट्रेनों के पहिए, कर्मचारियों ने दिया अल्टीमेटम

ऑटो चलाने का काम करते हैं गैंग के सदस्य

खास बात ये है कि इस गैंग के सदस्य रेलवे स्टेशन और उसके आसपास ऑटो चलाने का काम करते हैं, लेकिन मौका मिलते ही ट्रेनों में सवार होकर लुटेरे बन जाते हैं. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि ऑटो चलाने के दौरान ही आरोपी ऐसी सवारियों को चिन्हित कर लेते हैं, जिसके पास महंगा मोबाइल या कीमती सामान हो. कई बार बातों-बातों में आरोपी अपने ऑटो में बैठने वाले यात्री से थोड़ी बहुत जानकारी भी पूछ लेते हैं. इसलिए यह खबर सावधान करने वाली है, कि ऑटो चालक से अपने यात्रा के संबंध में किसी तरह की जानकारी साझा ना करें, वहीं ट्रेन में भी सतर्क रहने की जरूरत है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आप देश की राजधानी दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेनों में सफर कर रहे हैं, तो ये खबर आपको सावधान कर देने वाली है. दरअसल, गाजियाबाद में रेलवे पुलिस (Government Railway Police) ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो दिल्ली(delhi) से बिहार(bihar) जाने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले बुजुर्ग और महिलाओं को निशाना बनाता था. जैसे ही ट्रेन दिल्ली से यूपी में प्रवेश करती थी, तुरंत ये गैंग सक्रिय हो जाता था,और ट्रेन में बैठी हुई महिलाओं और बुजुर्गों से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो जाता था.

ट्रेनों में लूट करने वाले गिरफ्तार.
इतना ही नहीं लोगों के बड़े ट्रॉली बैग छीन कर इस गैंग (gang arrested for train robbery) के सदस्य चलती ट्रेन में से कूद जाया करते थे, मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से कई ट्रॉली बैग और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि कैसे वो चलती ट्रेन में घटना को अंजाम देते थे. इन्होंने चलती ट्रेन से कूदने के लिए कुछ ऐसी जगह भी चिन्हित की हुई है, जहां पर इलाका सुनसान रहता है, और पहले से ही इनके साथी वहां खड़े रहते हैं.

ये भी पढ़ें: क्या 30 जून से थम जाएंगे ट्रेनों के पहिए, कर्मचारियों ने दिया अल्टीमेटम

ऑटो चलाने का काम करते हैं गैंग के सदस्य

खास बात ये है कि इस गैंग के सदस्य रेलवे स्टेशन और उसके आसपास ऑटो चलाने का काम करते हैं, लेकिन मौका मिलते ही ट्रेनों में सवार होकर लुटेरे बन जाते हैं. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि ऑटो चलाने के दौरान ही आरोपी ऐसी सवारियों को चिन्हित कर लेते हैं, जिसके पास महंगा मोबाइल या कीमती सामान हो. कई बार बातों-बातों में आरोपी अपने ऑटो में बैठने वाले यात्री से थोड़ी बहुत जानकारी भी पूछ लेते हैं. इसलिए यह खबर सावधान करने वाली है, कि ऑटो चालक से अपने यात्रा के संबंध में किसी तरह की जानकारी साझा ना करें, वहीं ट्रेन में भी सतर्क रहने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.