नई दिल्ली/गाजियाबाद: बुधवार यानी 3 अप्रैल को उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद में जनसभा करेंगे. तीन दिन में सीएम योगी की ये दूसरी जनसभा है. इसको लेकर डीएम और एसएसपी ने हेलीपैड की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. योगी की सभा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा का इंतजाम भी किया जा रहा है.
गाजियाबाद लोकसभा सीट पर सियासी मुकाबला कड़ा होता जा रहा है, ऐसा लग रहा है कि बीजेपी को सपा-बसपा गठबंधन से कांटे की टक्कर भी मिल रही है. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद में तीन दिन में दूसरी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.
सीएम योगी 3 दिन में दूसरी बार गाजियाबाद आ रहे हैं, इस बार ये सभा लोनी के गड़ी कटिया में होनी है. तमाम तैयारियां कर ली गई हैं. सभा स्थल पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. सीएम के आगमन के लिए हेलीपैड बनाया जा रहा है. जहां पर बुधवार को तीन बजे योगी आदित्यनाथ उतरेंगे.
सीएम योगी गाजियाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी वीके सिंह के पक्ष में जनता से वोट की अपील करेंगे. लोनी के समीकरण की बात करें तो यहां पर मुस्लिम आबादी काफी ज्यादा है और लोनी में विकास को लेकर लोग सवाल उठाते रहे हैं.
दिल्ली सहारनपुर रोड का निर्माण भी अभी तक पूरा नहीं हुआ है. जहां पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, इसलिए सीएम योगी खुद लोनी में सभा करने जा रहे हैं. तैयारियों के बीच गाजियाबाद की डीएम ऋतु माहेश्वरी और एसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने मौके का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिशानिर्देश जारी किए.
माना जा रहा है कि सपा-बसपा गठबंधन से वीके सिंह को कांटे की टक्कर मिल सकती है तो वहीं कांग्रेस की उम्मीदवार ब्राह्मण हैं, ऐसे में ब्राह्मण वोटर्स को रिझाने के लिए भी वीके सिंह को काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. लिहाजा बड़े चेहरों को आगे करके बीजेपी इस चुनाव में जीत हासिल करने की कोशिश में जुटी हुई है.