नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 502 पहुंच गया है. सोमवार को गाजियाबाद में 28 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.
कुल 502 कोरोना पॉजिटिव मरीज
जनपद में अब तक कुल 502 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 184 है. अब तक गाजियाबाद में 307 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
पहले ही माना जा रहा था कि लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद कोरोना के केस बढ़ेंगे. पहले की तुलना में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब तेजी से बढ़ रही है. रविवार को जिले में कुल 32 कोरोना वायरस मामलों की पुष्टि हुई थी.