ETV Bharat / city

गाजियाबाद: बाजार खुलने के पहले ही दिन 27 दुकानदारों का हुआ चालान

गाजियाबाद में 34 बाजारों को शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दी गई है. इन्हीं 34 बाजारों की देख-रेख के लिए आज 34 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. पूरे गाजियाबाद शहर को 2 जोन में बांटा गया है.

first day of market opening in Ghaziabad
बाजार खुलने के पहले ही दिन 27 दुकानदारों का चालानबाजार खुलने के पहले ही दिन 27 दुकानदारों का चालान
author img

By

Published : May 23, 2020, 7:57 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आज दुकानें खोले जाने का पहला दिन था. आज दुकानदारों को औपचारिकताएं पूरी करनी थी. गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने विभिन्न बाजारों का जायजा लिया. इस दौरान 27 दुकानदारों को नियम के खिलाफ दुकान खोलने पर चालान की कार्रवाई की गई.

बाजार खुलने के पहले ही दिन 27 दुकानदारों का चालान

बता दें कि गाजियाबाद में 34 बाजारों को शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दी गई है. इन्हीं 34 बाजारों की देख-रेख के लिए आज 34 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. पूरे गाजियाबाद शहर को 2 जोन में बांटा गया है.


सोमवार से होंगी व्यापारिक गतिविधि

गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय ने शर्तों के साथ दुकानें खोलने के लिए कहा है. इन शर्तो में कहा गया है कि रविवार को दुकानें बंद रहेंगी और बाकी के 6 दिन, दाएं और बाएं तरफ की दुकानें, बाजारों में वैकल्पिक दिनों के हिसाब से खुलेंगी. इसके अलावा सोमवार से व्यापारिक गतिविधि शुरू की जा सकेगी. आज दुकानों को खोलने का मकसद उनकी साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन करवाना था. लेकिन कुछ दुकानदारों ने नियम का उल्लंघन किया. जिनके खिलाफ चालान किए गए.

first day of market opening in Ghaziabad
प्रशासनिक आदेश की कॉपी
नियमों को सख्ती से पालन

सभी नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए कहा गया है, इसीलिए 34 बाजारों के खुलने के लिए 34 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इन पर सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नजर रखेंगे. इस तरह से नियमों का पालन काफी सख्ती से होगा. रोजाना जिलाधिकारी को संबंधित बाजारों के विषय में, नोडल अधिकारियों की तरफ से पूरी गतिविधि से अवगत कराई जाएगी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आज दुकानें खोले जाने का पहला दिन था. आज दुकानदारों को औपचारिकताएं पूरी करनी थी. गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने विभिन्न बाजारों का जायजा लिया. इस दौरान 27 दुकानदारों को नियम के खिलाफ दुकान खोलने पर चालान की कार्रवाई की गई.

बाजार खुलने के पहले ही दिन 27 दुकानदारों का चालान

बता दें कि गाजियाबाद में 34 बाजारों को शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दी गई है. इन्हीं 34 बाजारों की देख-रेख के लिए आज 34 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. पूरे गाजियाबाद शहर को 2 जोन में बांटा गया है.


सोमवार से होंगी व्यापारिक गतिविधि

गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय ने शर्तों के साथ दुकानें खोलने के लिए कहा है. इन शर्तो में कहा गया है कि रविवार को दुकानें बंद रहेंगी और बाकी के 6 दिन, दाएं और बाएं तरफ की दुकानें, बाजारों में वैकल्पिक दिनों के हिसाब से खुलेंगी. इसके अलावा सोमवार से व्यापारिक गतिविधि शुरू की जा सकेगी. आज दुकानों को खोलने का मकसद उनकी साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन करवाना था. लेकिन कुछ दुकानदारों ने नियम का उल्लंघन किया. जिनके खिलाफ चालान किए गए.

first day of market opening in Ghaziabad
प्रशासनिक आदेश की कॉपी
नियमों को सख्ती से पालन

सभी नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए कहा गया है, इसीलिए 34 बाजारों के खुलने के लिए 34 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इन पर सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नजर रखेंगे. इस तरह से नियमों का पालन काफी सख्ती से होगा. रोजाना जिलाधिकारी को संबंधित बाजारों के विषय में, नोडल अधिकारियों की तरफ से पूरी गतिविधि से अवगत कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.