नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आज दुकानें खोले जाने का पहला दिन था. आज दुकानदारों को औपचारिकताएं पूरी करनी थी. गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने विभिन्न बाजारों का जायजा लिया. इस दौरान 27 दुकानदारों को नियम के खिलाफ दुकान खोलने पर चालान की कार्रवाई की गई.
बता दें कि गाजियाबाद में 34 बाजारों को शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दी गई है. इन्हीं 34 बाजारों की देख-रेख के लिए आज 34 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. पूरे गाजियाबाद शहर को 2 जोन में बांटा गया है.
सोमवार से होंगी व्यापारिक गतिविधि
गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय ने शर्तों के साथ दुकानें खोलने के लिए कहा है. इन शर्तो में कहा गया है कि रविवार को दुकानें बंद रहेंगी और बाकी के 6 दिन, दाएं और बाएं तरफ की दुकानें, बाजारों में वैकल्पिक दिनों के हिसाब से खुलेंगी. इसके अलावा सोमवार से व्यापारिक गतिविधि शुरू की जा सकेगी. आज दुकानों को खोलने का मकसद उनकी साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन करवाना था. लेकिन कुछ दुकानदारों ने नियम का उल्लंघन किया. जिनके खिलाफ चालान किए गए.
सभी नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए कहा गया है, इसीलिए 34 बाजारों के खुलने के लिए 34 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इन पर सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नजर रखेंगे. इस तरह से नियमों का पालन काफी सख्ती से होगा. रोजाना जिलाधिकारी को संबंधित बाजारों के विषय में, नोडल अधिकारियों की तरफ से पूरी गतिविधि से अवगत कराई जाएगी.