ETV Bharat / city

मौलवी और पंडित जी ने कराईं 2310 शादियां, CM योगी ने दिया आशीर्वाद - Chief Minister Yogi Adityanath

गाजियाबाद में सामूहिक विवाह योजना (saamoohik vivaah yojana) के तहत 2310 शादी कराई गई. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअली जुड़े. मुख्यमंत्री ने वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया.

http://10.10.50.7मौलवी और पंडित जी की मौजूदगी में हुई 2310 शादी 0//delhi/15-November-2021/del-gzb-01-shadi-vis-dlc10020mp4_15112021142324_1511f_1636966404_828.jpg
http://10.10.50.70//मौलवी और पंडित जी की मौजूदगी में हुई 2310 शादी delhi/15-November-2021/del-gzb-01-shadi-vis-dlc10020mp4_15112021142324_1511f_1636966404_828.jpg
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 6:09 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : जिले में सोमवार को एक अलग और खास तस्वीर देखने को मिली. सामूहिक विवाह योजना के तहत 2310 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे. कमला नेहरू नगर (Kamla Nehru Nagar) में आयोजित इस कार्यक्रम में हिंदू और मुस्लिम जोड़ों का सामूहिक विवाह करवाया गया. खास बात यह है कि एक तरफ मौलवी साहब मौजूद थे, जो निकाह पढ़वा रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ पंडित जी मौजूद थे, जो मंत्रोच्चारण करके विवाह संपन्न करवा रहे थे. सामूहिक विवाह में उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य मौजूद रहे. जबकि, मुख्यमंत्री ने वर-वधुओं को वर्चुअली आशीर्वाद दिया.

श्रम विभाग (Labour Department) ने यह कार्यक्रम आयोजित किया. उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Minister Swami Prasad Maurya) ने बताया, आज पंजीकृत श्रमिकों बेटियों की सामूहिक शादी का आयोजन किया गया. सभी जोड़ों को 75 हज़ार रुपये की धनराशि सरकार की तरफ से दी जा रही है. उनका कहना है कि 26 हज़ार गेस्ट इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं, जो वर-वधूओं के रिश्तेदार हैं. उन्होंने सभी वर-वधू को शुभकामनाएं दीं.

मौलवी और पंडित जी की मौजूदगी में हुई 2310 शादी


इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए. क्षेत्राधिकारी महिपाल सिंह (CO Mahipal Singh) ने बताया कि फोर्स की तैनाती ग्राउंड के चारों तरफ से की गई है. इसके अलावा कुछ किलोमीटर से ही ग्राउंड की तरफ आने वाले ट्रैफिक को रोका गया है. कार्यक्रम से संबंधित लोगों की पार्किंग की व्यवस्था भी ग्राउंड के पास कर दी गई है. सभी आने जाने वाले लोगों को मेटल डिटेक्टर से चेक किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:छतरपुर में सेवा भारती संस्था ने कराई 11 जोड़ों की सामूहिक शादी


सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर युवा और युवतियों की शादी करवाई जाती है. इसमें मुख्य रूप से पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों की शादी करवाई जा रही है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. लिहाजा वर और वधु और उनके परिवारों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सरकार का धन्यवाद किया.

कार्यक्रम में सबसे खास तस्वीर यही रही कि एक तरफ करीब 1500 हिंदू जोड़ों के परिणय सूत्र में बांधने की व्यवस्था और इंतजाम किये गए, तो इसी परिसर में दूसरी तरफ 800 से ज्यादा मुस्लिम जोड़ों का निकाह करवाया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : जिले में सोमवार को एक अलग और खास तस्वीर देखने को मिली. सामूहिक विवाह योजना के तहत 2310 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे. कमला नेहरू नगर (Kamla Nehru Nagar) में आयोजित इस कार्यक्रम में हिंदू और मुस्लिम जोड़ों का सामूहिक विवाह करवाया गया. खास बात यह है कि एक तरफ मौलवी साहब मौजूद थे, जो निकाह पढ़वा रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ पंडित जी मौजूद थे, जो मंत्रोच्चारण करके विवाह संपन्न करवा रहे थे. सामूहिक विवाह में उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य मौजूद रहे. जबकि, मुख्यमंत्री ने वर-वधुओं को वर्चुअली आशीर्वाद दिया.

श्रम विभाग (Labour Department) ने यह कार्यक्रम आयोजित किया. उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Minister Swami Prasad Maurya) ने बताया, आज पंजीकृत श्रमिकों बेटियों की सामूहिक शादी का आयोजन किया गया. सभी जोड़ों को 75 हज़ार रुपये की धनराशि सरकार की तरफ से दी जा रही है. उनका कहना है कि 26 हज़ार गेस्ट इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं, जो वर-वधूओं के रिश्तेदार हैं. उन्होंने सभी वर-वधू को शुभकामनाएं दीं.

मौलवी और पंडित जी की मौजूदगी में हुई 2310 शादी


इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए. क्षेत्राधिकारी महिपाल सिंह (CO Mahipal Singh) ने बताया कि फोर्स की तैनाती ग्राउंड के चारों तरफ से की गई है. इसके अलावा कुछ किलोमीटर से ही ग्राउंड की तरफ आने वाले ट्रैफिक को रोका गया है. कार्यक्रम से संबंधित लोगों की पार्किंग की व्यवस्था भी ग्राउंड के पास कर दी गई है. सभी आने जाने वाले लोगों को मेटल डिटेक्टर से चेक किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:छतरपुर में सेवा भारती संस्था ने कराई 11 जोड़ों की सामूहिक शादी


सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर युवा और युवतियों की शादी करवाई जाती है. इसमें मुख्य रूप से पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों की शादी करवाई जा रही है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. लिहाजा वर और वधु और उनके परिवारों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सरकार का धन्यवाद किया.

कार्यक्रम में सबसे खास तस्वीर यही रही कि एक तरफ करीब 1500 हिंदू जोड़ों के परिणय सूत्र में बांधने की व्यवस्था और इंतजाम किये गए, तो इसी परिसर में दूसरी तरफ 800 से ज्यादा मुस्लिम जोड़ों का निकाह करवाया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.