ETV Bharat / city

गाजियाबादः ट्रेनिंग ले रहे इंजीनियर सहित 21 कोरोना संक्रमित, हॉस्टल किया गया सील

गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित सीपीडब्ल्यूडी एकेडमी के हॉस्टल को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया है. यहां ट्रेनिंग ले रहे इंजीनियर्स समेत 21 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

CPWD Academy
सीपीडब्ल्यूडी एकेडमी
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 3:42 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः कमला नेहरू नगर स्थित सीपीडब्ल्यूडी एकेडमी के हॉस्टल को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि यहां ट्रेनिंग ले रहे कुछ इंजीनियर्स समेत 21 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एहतियात के लिए हॉस्टल और एक अन्य हिस्से को सील किया गया है. इसके अलावा हॉस्टल और एकेडमी से जुड़े हुए 200 से ज्यादा अन्य लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया है.

21 मिले कोरोना संक्रमित

6 महीने बाद फिर शुरू हुई सीलिंग

लॉकडाउन के दौरान और बाद में संक्रमण पाए जाने पर कई इमारतों को सील करने की कार्रवाई की गई थी, लेकिन हाताल थोड़ा सुधरने के बाद काफी दिनों बाद सीलिंग देखने को मिली है. करीब 6 महीने बाद जिले में सीलिंग की कार्रवाई शुरू करनी पड़ी है. स्वास्थ्य विभाग को भी पता है कि कोरोना का नया वेरिएंट ज्यादा खतरनाक है, इसलिए कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.

Seal hostel
सील हॉस्टल

ये भी पढेंःजश्न-ए-आजादी में सिंगर पलाश सेन ने दी लाइव परफॉर्मेंस

बाकी लोगों को 10 दिनों के लिए क्वारनटाइन

संबंधित इंजीनियरों के साथ प्रशिक्षण ले रहे बाकी लोगों को 10 दिन के लिए क्वारनटाइन कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों हापुड़ केंद्रीय लोक निर्माण विभाग एकेडमी में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इसमें भाग लेने के लिए कई राज्यों के इंजीनियर पहुंचे हुए थे. ऐसे में संबंधित लोगों के टेस्ट कराना भी जरूरी है.

नई दिल्ली/गाजियाबादः कमला नेहरू नगर स्थित सीपीडब्ल्यूडी एकेडमी के हॉस्टल को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि यहां ट्रेनिंग ले रहे कुछ इंजीनियर्स समेत 21 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एहतियात के लिए हॉस्टल और एक अन्य हिस्से को सील किया गया है. इसके अलावा हॉस्टल और एकेडमी से जुड़े हुए 200 से ज्यादा अन्य लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया है.

21 मिले कोरोना संक्रमित

6 महीने बाद फिर शुरू हुई सीलिंग

लॉकडाउन के दौरान और बाद में संक्रमण पाए जाने पर कई इमारतों को सील करने की कार्रवाई की गई थी, लेकिन हाताल थोड़ा सुधरने के बाद काफी दिनों बाद सीलिंग देखने को मिली है. करीब 6 महीने बाद जिले में सीलिंग की कार्रवाई शुरू करनी पड़ी है. स्वास्थ्य विभाग को भी पता है कि कोरोना का नया वेरिएंट ज्यादा खतरनाक है, इसलिए कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.

Seal hostel
सील हॉस्टल

ये भी पढेंःजश्न-ए-आजादी में सिंगर पलाश सेन ने दी लाइव परफॉर्मेंस

बाकी लोगों को 10 दिनों के लिए क्वारनटाइन

संबंधित इंजीनियरों के साथ प्रशिक्षण ले रहे बाकी लोगों को 10 दिन के लिए क्वारनटाइन कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों हापुड़ केंद्रीय लोक निर्माण विभाग एकेडमी में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इसमें भाग लेने के लिए कई राज्यों के इंजीनियर पहुंचे हुए थे. ऐसे में संबंधित लोगों के टेस्ट कराना भी जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.