नई दिल्ली/गाजियाबाद: 20 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है. बदमाश के पैर में गोली लगी है. बदमाश ने पूछताछ में बताया है कि इसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मोदीनगर के रहने वाले किसान पर 10 राउंड से ज्यादा फायरिंग की थी. जिसमें किसान की मौत हो गई थी. बदमाश के बाकी साथी फरार हैं. पुलिस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है.
दरअसल देर रात की मुठभेड़ मोदीनगर इलाके में हुई है. पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की जिस पर बदमाश सवार था. बदमाश ने भागने की कोशिश में पुलिस पर गोली चला दी, जिसके बचाव में पुलिस ने गोली चलाई और बदमाश घायल हो गया. पकड़े गए बदमाश का नाम कपिल उर्फ गांधी है. जिस पर 20 हज़ार का इनाम पहले से घोषित था.
ये भी पढ़ें: जेल में बंद आतंकी यासीन भटकल को चाहिए यूनानी इलाज, प्रशासन से की मांग
आपको बता दें कि इनामी बदमाश कपिल ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर मोदीनगर के शाहजहांपुर गांव में किसान मनोज की बीती 4 तारीख को गोली मारकर हत्या कर दी थी. एक नहीं दस से 12 गोली चलाई गई थी. बाद में पुलिस ने कई आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया था. जिसमें भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रभारी जय मलिक का नाम भी शामिल था. हालांकि पुलिस इस पूरे मामले में आगे की पूछताछ कपिल से कर रही है. जिससे पता लगाया जा सके कि भारतीय किसान यूनियन के नेता का इसमें क्या कनेक्शन है.
ये भी पढ़ें: कड़कड़डूमा गांव में पूर्वी दिल्ली के मेयर का विरोध, लोगों ने की बदसलूकी
4 तारीख को जिस मनोज नाम के किसान की हत्या हुई थी. उस पर यह आरोप था कि ढाई साल पहले उसने भी किसी की हत्या की थी. उसी हत्या का बदला लेने के लिए मनोज की हत्या की गई थी. हालांकि सभी बातें जांच का विषय है. पकड़ा गया कपिल उर्फ गांधी किराए का बदमाश बताया जा रहा है. मामले में पूरी गुत्थी तभी सुलझ सकती है जब साजिशकर्ता आरोपी पकड़ा जाए.