नई दिल्ली/गाजियाबाद: मामला जनपद गाजियाबाद के विजय नगर के पास गौशाला अंडर पास का है. जहां हर बार बारिश के बाद भयंकर जलभराव हो जाता है. जिसको लेकर कई शिकायतों के बावजूद यहां से पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गई. वहीं शुक्रवार के दिन हुई थोड़ी सी बारिश के बाद अंडर पास में जलभराव हो गया था, जिसमें एक मासूम बच्चा डूब गया. जिसके बाद नगर निगम की टीमें अंडर पास में बच्चे को तलाशने में जुटी हुई है. वहीं बच्चे के डूबते हुए वक्त का एक फोटो भी सामने आया है.
दूसरे बच्चे की जान बाल बाल बची
बताया जा रहा है कि जब ये हादसा हुआ, उस समय कई बच्चे गौशाला अंडर पास में भरे हुए पानी में नहाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान एक मासूम बच्चा डूब गया, लेकिन उसके साथ साथ दूसरा बच्चा भी डूब रहा था. जिसे लोगों की मदद से तुरंत बाहर निकाल लिया गया. गौशाला अंडरपास में जलभराव के बाद यहां इतना गहरा पानी भर जाता है कि कोई व्यस्क व्यक्ति भी आसानी से डूब सकता है, लेकिन नगर निगम की लापरवाही यहां खत्म नहीं हो रही है.
नगर निगम ने लगाए पंप
वहीं नगर निगम की टीमों ने यहां पर बच्चे की तलाश के लिए पंप लगाए हैं. बताया जा रहा है कि मामले की सूचना एनडीआरएफ को भी दी गई है. साथ ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है और हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है कि बच्चे को ढूंढ कर बाहर निकाला जाए. वहीं बच्चे की उम्र 13 वर्ष बताई जा रही है.