नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश में कोविड 19 वैश्विक महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. गाज़ियाबाद में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 344 पहुंच गया है.
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग को कुल 49 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 13 और नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. एक दिन में 13 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. जनपद में अब तक कुल 344 कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. ज़िले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 102 है.
![13 new corona cases found in Ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ncr-gzb-01-corona-update-7206664_02062020220821_0206f_03682_408.jpg)