नई दिल्ली/गाजियाबाद: 10 लोगों को गाजियाबाद के मसूरी इलाके में क्वॉरेंटाइन किया गया है. ये सभी लोग निजामुद्दीन जमात में शामिल होने गए थे और वापस लौटे थे. स्वास्थ्य विभाग को जैसे ही सूचना मिली वैसी ही सभी 10 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. खबर है कि क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को खांसी जुकाम भी है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता और भी बढ़ गई है.
गाजियाबाद समेत 18 जिलों पर पुलिस प्रशासन की नजर
बताया जा रहा है कि गाजियाबाद समेत मेरठ, सहारनपुर, शामली, हापुड़ को मिलाके करीब 18 जिलों पर पुलिस और प्रशासन की नजर है. और यहां छापेमारी की जा रही है. इन सभी जिलों में से लोग जमात में शामिल हुए थे. गाजियाबाद का दिल्ली से सटे होना और भी ज्यादा चिंता इसलिए बढ़ाता है.
पुलिस की मदद से क्वॉरेंटाइन
स्वास्थ्य विभाग की मदद करने के लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है और छापेमारी करके ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जो जमात में शामिल होने गए थे. मसूरी में भी पुलिस की मदद से ही 10 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.