फरीदाबाद: दिल्ली से सटे ओल्ड फरीदाबाद में देर रात एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बादशाह खान में भिजवा दिया है.
पुलिस के मुताबिक युवक ओल्ड फरीदाबाद का ही रहने वाला था, जिसने दिल्ली की रहने वाली एक युवती के साथ कमरा बुक कराया था लेकिन युवती घटना के बाद से गायब है. फिलहाल होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.
ये भी पढ़िए:फरीदाबाद: मेयर सुमनबाला और नगर निगम के एसडीओ के बीच हुई कहासुनी
बता दें कि मृतक की पहचान फरीदाबाद के रहने वाले मधुसूदन के रूप में हुई है, जिसने बीती देर शाम एक होटल में कमरा बुक करवाया था. पुलिस के मुताबिक मृतक के साथ एक युवती भी थी, जो दिल्ली की रहने वाली थी. घटना के बाद से युवती गायब है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.