नई दिल्ली/पलवल: जिले में बीती रात हुई बारिश ने जिला प्रशासन के सारे दावों की पोल खोलकर रख दी है. बारिश की वजह से होडल की अनाज मंडी में पानी भर गया, जिसकी वजह से मंडी में रखा हजारों कट्टे गेहूं बारिश के पानी में भीग गया. इस बारिश से आढ़तियों को काफी नुकसान हुआ है. अगर समय रहते बारिश को लेकर इंतजाम किए गए होते, तो आढ़तियों को इस नुकसान से बचाया जा सकता था.
बारिश से भीगा अनाज
जब इस बारे में मंडी में आढ़तियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मंडी के अंदर पानी की निकासी का कोई भी इंतजाम नहीं है. ये अनाज खुले मैदान में रखा हुआ था, जिस वजह से पूरा अनाज भीग गया. इससे उनका भी लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. साथ ही आढ़तियों ने बताया कि मार्केट कमेटी इस नुकसान को उन पर थोप रही है, लेकिन मार्केट कमेटी को पहले मंडी की व्यवस्थाओ कों दुरुस्त करना चाहिए.
आढ़तियों ने बताया कि जब भी बारिश होती है, तो मंडी में कई-कई फीट तक पानी भर जाता है और इस पानी की निकास की कोई व्यवस्था नहीं है. मंडी में पानी भर जाने की वजह से बदबू उठती रहती है. इस बदबू से मंडी में किसान और आढ़ती दोनों परेशान रहते हैं, लेकिन फिर भी मार्केट कमेटी इस पर कोई एक्शन नहीं ले रही है. अगर मार्केट कमेटी ने पानी निकासी का इंतजाम किया होता और समय से अनाज का उठान हो जाता, तो इतने बड़े नुकसान से बचा जा सकता था.