नई दिल्ली/पलवल: होडल के भाजपा विधायक जगदीश नायर द्वारा फोन पर जिला विपणन प्रवर्तक अधिकारी रमेश गोयल को गाली देने का ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसको लेकर अधिकारी रमेश गोयल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस बारे में वो हरियाणा सरकार को शिकायत दे चुके हैं. उन्हें पूरा भरोसा है की सरकार विधायक के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
आपको बता दें कि होडल से भाजपा के विधायक जगदीश नायर और मार्केट कमेटी के डीईएमओ रमेश गोयल के बिच फोन पर बात हुई. जिसमें विधायक जगदीश नायर रमेश गोयल को गाली देता सुनाई दे रहा है. जिसका ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है.
जब इस बारे में डीईएमओ रमेश गोयल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनको सरकार ने धान घोटाले को लेकर लगाया हुआ है और वो हर जगह जाकर इसकी जांच कर रहे हैं. इसी के चलते वो होडल अनाज मंडी में गए हुए थे. इसी को लेकर विधायक ने उन्हें गली दीं हैं.
क्या बोले विधायक जगदीश नायर?
होडल विधायक जगदीश नायर ने कहा कि होडल की मंडी में आढ़ती और मिल मालिक किसानों को परेशान कर रहे थे. जिसको लेकर उन्होंने मिल मालिकों और आढ़तियों को किसान की फसल को सही से बिकवाने में सहयोग की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि डीईएमओ उनसे पैसे मांग रहा है और मंडी में खरीद नहीं होने दे रहा है और किसानों के गेट पास भी नहीं कट रहे हैं. जिसको लेकर उन्होंने रमेश गोयल को फोन किया.
'मैंने अधिकारी को लताड़ा था, गाली नहीं दी'
विधायक ने कहा कि उन्होंने अधिकारी को सिर्फ लताड़ा था और गाली नहीं दी थी. विधायक ने कहा कि ये अधिकारी बहुत भ्रष्ट है. ये हर जगह से पैसे मांगता है. उन्होंने इस बारे में सरकार से शिकायत कर दी है और उसका तबादला हो जाएगा, लेकिन विधायक ने कहा कि उन्होंने गाली नहीं दी, जबकि जो ऑडियो वायरल हो रहा है उसमें गाली साफ सुनाई दे रही है.