नई दिल्ली/फरीदाबाद: संत सूरदास की जन्मस्थली माने जाने वाले गांव सीही की जमीन पर नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे डंपिंग ग्राउंड को लेकर विरोध शुरू हो गया है. बुधवार को गांव मिर्जापुर में पंचायत बुलाई गई. गांव मिर्जापुर में आयोजित हुई पंचायत में गांव सीही, गांव मिर्जापुर, गांव मुझेडी, गांव नीमका और सेक्टर 75, 76 और 77 के लोगों ने कूड़ाघर बनाने का विरोध किया.
पंचायत में मौजूद लोगों ने कहा कि इस तरह से आबादी के बीच में गंदगी का ढेर लगाना बिल्कुल गलत है और हम लोग इसका विरोध करते हैं. डंपिंग ग्राउंड बनाने के विरोध में लोगों ने उपायुक्त यशपाल यादव को ज्ञापन सौंपा. उसके बाद में आयुक्त नगर निगम के कार्यालय में जाकर ज्ञापन दिया.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में रविवार को महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर अजीत जैलदार, शमशेर तेवतिया, ओम प्रकाश दलाल, राजवीर दलाल, कनीराम दलाल, भीम सिंह दलाल व गांव सीही और गांव मिर्जापुर से धर्मपाल आर्य, उधम सिंह आर्य, महिपाल, सरपंच भूप सिंह यादव, कृष्ण वैष्णव आदि मौजूद रहे.
पंचायत की अध्यक्षता चौधरी राजवीर सिंह तेवतिया ने की. उन्होंने कहा कि गांव की जमीन पर जो लैंड फील्ड साइट का निर्माण किया जा रहा वह गलत है. इससे बीमारियों का खतरा बढ़ेगा. इससे ग्रामीणों का रहना दुश्वार हो जाएगा.