नई दिल्ली/फरीदाबाद: पतंग उड़ाते वक्त गड्ढे में गिरकर डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. घटना तिगांव इलाके की है. जहां देर शाम पतंग उड़ाते वक्त बच्चे 5 से 6 फीट गहरे गड्ढे में गिर गए. बारिश की वजह से गड्ढे में पानी भरा था और डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की उम्र 8 और 10 साल बताई जा रही है.
घर का चिराग बुझ जाने से बच्चों के घरों में मातम पसरा है. परिजनों का आरोप है कि खेत मालिक अवैध गड्ढे कर मिट्टी बेचने का काम करता है. जब वो खेत मालिक से इसकी शिकायत करते हैं तो वो उन्हें ट्रक से कुचलकर मारने की धमकी देता है. परिजनों ने कहा कि अगर अवैध गड्ढा ना खुदा होता तो आज उनके बच्चे जिंदा होते.
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी राजेश ने बताया कि वह तिगांव में एक दुकान पर काम करता है. पंचायती जमीन पर मिले 100 वर्ग गज के प्लॉट पर उसने मकान बनाया हुआ है. यहां और भी बहुत से लोग रहते हैं. इन मकानों के पीछे एक खेत से मिट्टी खुदाई का काम चल रहा है.
खेत में कहीं 3 से 4 तो कहीं 6 से 7 फुट गहरे गड्ढे बने हुए हैं. इनमें बारिश का पानी भरा हुआ है. बुधवार शाम को उसका 10 साल का बेटा सुंदर और 8 साल का बेटा कार्तिक साथ खेल रहे थे. पता चला है कि दोनों किसी पतंग के पीछे दौड़ रहे थे. इसी चक्कर में वो खेत के बीच में बने गहरे गड्ढे में पहुंच गए और डूब गए.
देर शाम पतंग उड़ाने गए थे दोनों बच्चे
मृतक बच्चे के परिजन सतबीर ने बताया कि दोनों बच्चे देर शाम पतंग उड़ाने खेत में गए थे. काफी देर तक जब बच्चे नहीं लौटे तो उनकी तलाश की गई. काफी देर तक ढूंढने के बाद दोनों का शव गड्ढे में पड़ा मिला. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल भेजा है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.