नई दिल्ली/पलवल: बीजेपी के वरिष्ठ नेता तुहीराम भारद्वाज ने शनिवार को पलवल विश्राम गृह में प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नगर परिषद में चेयरमैन पद का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि वो बीजेपी के टिकट पर ही ये चुनाव लड़ेंगे और उन्हें ये भी भरोसा है कि बीजेपी उन्हें इस पद के लिए टिकट जरूर देगी.
मजबूत दावेदारी पेश की
उन्होंने अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते हुए कहा कि पार्टी सिम्बल पर चुनाव लड़ने के संदर्भ में पार्टी हाई कमान से उनकी बातचीत चल रही है और निश्चिततौर पर पार्टी उन्हें ही टिकट प्रदान करेगीं. उन्होंने कहा कि चेयरमैन का चुनाव बीजेपी पार्टी की नीतियों के आधार पर लडे़गें.
तुहीराम भारद्वाज ने कहा कि पलवल की जनता ने भी अबकी बार उन्हें वोट देने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद के माध्यम से सभी वार्डों में बिना किसी भेदभाव के विकास किया जाएगा. लोगों की जनसमस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर हल किया जाएगा. उन्होनें कहा कि 36 बिरादरी के लोगों ने उन्हें अपना आर्शीवाद प्रदान किया है. तुहीराम भारद्वाज ने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना, वार्डों में सड़कों और नालियों का निर्माण, पार्कों को आधुनिक रूप प्रदान करना, बिजली और सीवरेज की समस्या को दूर करना, सहित अनेक मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे.