ETV Bharat / city

महिला ने व्यापारी को फरीदाबाद बुलाकर बनाया बंधक, मांगी 50 लाख की फिरौती - faridabad news

फरीदाबाद पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महिला पर आरोप है कि इसने एक व्यापारी को फरीदाबाद में बंधक बनाकर फिरौती मांगी.

three accused arrested in kidnapping case from faridabad
फरीदाबाद क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 7:10 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: कपड़ा व्यापारी को फरीदाबाद बुलाने के बाद उसको बंधन बनाकर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपीयों में एक महिला और दो युवक शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर ले ‌लिया है.

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

क्या है मामला ?

पीड़ित व्यापारी सुनील निवासी पानीपत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी पानीपत में कपड़े की दुकान है. उसने करीब दो साल पहले अपने यहां काम करने वाले एक कर्मचारी के सुझाव पर आरोपी महिला से टी-शर्ट खरीदी थी.

इसके बाद आरोपी युवती व्यापारी से दोस्ती करना चाहती थी, लेकिन व्यापारी ने इनकार कर दिया. करीब दो साल बाद युवती ने अपने नए नंबर से व्यापारी को मैसेज भेजकर बातचीत करनी शुरू कर दी.

इसके बाद लॉकडाउन में काम मंदा होने का हवाला देकर कुछ पैसों से मदद करने की मांग करने लगी और कहा कि मुझे पैसों की बहुत जरूरत है, फरीदाबाद आकर मुझे कुछ पैसे दे दो मैं आपका कभी एहसान नहीं भूलूंगी.

पीड़ित व्यापारी ने शिकायत में बताया कि बार-बार फोन कर युवती ने मुझे फरीदाबाद के सेक्टर-45 स्थित रेल विहार अपार्टमेंट के एक फ्लैट में बुला लिया. जहां पहले से मौजूद युवती के साथी अरूण, राजबीर व अन्य ने व्यापारी के साथ मारपीट कर पिस्टल के बल पर बंधक बना लिया और 50 लाख रुपये की मांग कर दी और व्यापारी को डरा धमकाकर कहने लगे की लड़की के साथ गलत काम करता है और व्यापारी के कपड़े फाड़ कर उसकी फोटो खींचने लगे.

दोस्त की सूझ-बूझ ने जान बचाई

आरोपियों ने व्यापारी से 50 लाख रुपये की डिमांड की. लेकिन व्यापारी ने कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं है फिर 20 लाख रुपये मांगे, इसके बाद आरोपियों ने कहा कि तुम कितने पैसे दे सकते हो जिस पर व्यापारी ने कहा कि मैं अपने किसी दोस्त से 2 लाख रुपये तक का इंतजाम कर सकता हूं.

जिस पर आरोपियों ने कहा कि जल्दी से 2 लाख रुपयों का इंतजाम करो. व्यापारी ने पैसे मंगाने के बहाने अपार्टमेंट के बाहर कार में बैठे अपने दोस्त मनोज को बताया कि उसको 2 लाख रुपये की सख्त जरूरत है. व्यापारी के दोस्त मनोज को कुछ शक हुआ और उसने बिना देर किए पुलिस को बुला लिया.

पुलिस के पहुंचते ही सभी आरोपी दो कार में सवार होकर फरार हो गए. पुलिस ने व्यापारी को सकुशल छुड़ा कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए उनका पीछा किया. सूरजकुंड पुलिस ने सूझ-बूझ से आरोपियों को पकड़ लिया.

गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने व्यापारी से छिने हुए 25 हजार नगद, सोने की अंगूठी और चैन बरामद कर ली है. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इस मामले की मास्टर माइंड महिला उसके साथी राजवीर और अरुण को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार आरोपी के साथ दो अन्य आरोपी भी थे, जो कि मौके से फरार हो गए. जिनकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. गिरफ्तार आरोपी के साथ दो अन्य आरोपी भी थे जो कि मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: कपड़ा व्यापारी को फरीदाबाद बुलाने के बाद उसको बंधन बनाकर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपीयों में एक महिला और दो युवक शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर ले ‌लिया है.

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

क्या है मामला ?

पीड़ित व्यापारी सुनील निवासी पानीपत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी पानीपत में कपड़े की दुकान है. उसने करीब दो साल पहले अपने यहां काम करने वाले एक कर्मचारी के सुझाव पर आरोपी महिला से टी-शर्ट खरीदी थी.

इसके बाद आरोपी युवती व्यापारी से दोस्ती करना चाहती थी, लेकिन व्यापारी ने इनकार कर दिया. करीब दो साल बाद युवती ने अपने नए नंबर से व्यापारी को मैसेज भेजकर बातचीत करनी शुरू कर दी.

इसके बाद लॉकडाउन में काम मंदा होने का हवाला देकर कुछ पैसों से मदद करने की मांग करने लगी और कहा कि मुझे पैसों की बहुत जरूरत है, फरीदाबाद आकर मुझे कुछ पैसे दे दो मैं आपका कभी एहसान नहीं भूलूंगी.

पीड़ित व्यापारी ने शिकायत में बताया कि बार-बार फोन कर युवती ने मुझे फरीदाबाद के सेक्टर-45 स्थित रेल विहार अपार्टमेंट के एक फ्लैट में बुला लिया. जहां पहले से मौजूद युवती के साथी अरूण, राजबीर व अन्य ने व्यापारी के साथ मारपीट कर पिस्टल के बल पर बंधक बना लिया और 50 लाख रुपये की मांग कर दी और व्यापारी को डरा धमकाकर कहने लगे की लड़की के साथ गलत काम करता है और व्यापारी के कपड़े फाड़ कर उसकी फोटो खींचने लगे.

दोस्त की सूझ-बूझ ने जान बचाई

आरोपियों ने व्यापारी से 50 लाख रुपये की डिमांड की. लेकिन व्यापारी ने कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं है फिर 20 लाख रुपये मांगे, इसके बाद आरोपियों ने कहा कि तुम कितने पैसे दे सकते हो जिस पर व्यापारी ने कहा कि मैं अपने किसी दोस्त से 2 लाख रुपये तक का इंतजाम कर सकता हूं.

जिस पर आरोपियों ने कहा कि जल्दी से 2 लाख रुपयों का इंतजाम करो. व्यापारी ने पैसे मंगाने के बहाने अपार्टमेंट के बाहर कार में बैठे अपने दोस्त मनोज को बताया कि उसको 2 लाख रुपये की सख्त जरूरत है. व्यापारी के दोस्त मनोज को कुछ शक हुआ और उसने बिना देर किए पुलिस को बुला लिया.

पुलिस के पहुंचते ही सभी आरोपी दो कार में सवार होकर फरार हो गए. पुलिस ने व्यापारी को सकुशल छुड़ा कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए उनका पीछा किया. सूरजकुंड पुलिस ने सूझ-बूझ से आरोपियों को पकड़ लिया.

गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने व्यापारी से छिने हुए 25 हजार नगद, सोने की अंगूठी और चैन बरामद कर ली है. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इस मामले की मास्टर माइंड महिला उसके साथी राजवीर और अरुण को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार आरोपी के साथ दो अन्य आरोपी भी थे, जो कि मौके से फरार हो गए. जिनकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. गिरफ्तार आरोपी के साथ दो अन्य आरोपी भी थे जो कि मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.