नई दिल्ली/पलवल: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. किसानों के ये हौसले खराब मौसम के आगे भी बुलंद हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला पलवल में. जहां धूल भरी हवाओं के साथ आई तेज आंधी से किसानों के धरना स्थल पर लगे टेंट उखड़ गए, बावजूद इसके तेज धूल भरी आंधी में भी किसान अपनी मांगों को लेकर धरना स्थल पर डटे रहे.
किसानों ने अपनी अगली रूपरेखा बताते हुए कहा कि जल्द ही कमेटी से बातचीत करने के बाद धरना स्थल पर एक व्यवस्थित तरीके से टीन शेड डालकर एक मजबूत व्यवस्था की जाएगी. जिससे आने वाले दिनों में धूल, मिट्टी, आंधी और तूफान का किसान आंदोलन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. किसानों ने कहा कि आंधी टेंट तो उखाड़ सकती है, लेकिन उनके हौसलों को कोई भी डिगा नहीं सकता है.
यह भी पढ़ेंः-पूर्व बाहुबली विधायक मदन भैया से मिलने पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत
किसान नेता राजेश बहिन ने कहा कि अगर जल्द ही सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती और एमएसपी पर लिखित कानून नहीं बनाती है तो किसान अपनी फसल संसद भवन के सामने ही बेचागा. वो दिन देश के लिए काला दिन होगा.