नई दिल्ली/फरीदाबादः विद्यालय शिक्षा विभाग हरियाणा पलवल ने 34वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर एक जागरूकता रैली निकाली और मेले में आने वाले पर्यटकों को बेटी बचाने और बेटी बचाने का संदेश दिया.
कला और हस्तशिल्प के साथ संदेश
सूरजकुंड मेले में जहां एक तरफ हस्तशिल्प कलाकारों की कला है और सांस्कृतिक प्रोग्राम देखने को मिल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा शिक्षा विभाग पलवल की ओर से रैली निकालकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है.
पर्यटकों को किया जा रहा जागरुक
मेले में जागरूकता रैली निकालकर आनेवाले वाले पर्यटकों को संदेश दिया जा रहा है. बेटी को बचाएं ताकि देश को आगे बढ़ा सकें. स्कूली छात्राएं रैली निकालकर लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरूक कर रही हैं. क्योंकि आज भी कई सारी ऐसी जगह है, जहां बेटियों की हत्या कर दी जाती है. इसके साथ ही छात्राएं मेले में स्वच्छता संदेश भी दे रही हैं.