नई दिल्ली/फरीदाबाद: चेकिंग के दौरान रेत माफियाओं ने पुलिस कर्मचारियों को ऊपर हमला कर दिया. रेत माफियाओं ने पुलिस कर्मचारियों पर लाठी-डंडों के साथ जानलेवा हमला किया. जिसमें 2 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला छायंसा थाने का है. जहां अवैध रूप से यमुना रेत लेकर आ रहे लोगों को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें:- तिलक नगर: पुलिस ने तीन शातिर चोर पकड़े, चोरी की बाइक और पांच मोबाइल फोन बरामद
दोनों पुलिसकर्मी चांदपुर चौकी में तैनात हैं. वारदात के बाद से सभी आरोपी फरार हो गए. एसीपी तिगांव पृथ्वी सिंह का कहना है कि अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ में मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसमें तीन पुरुष और एक महिला आरोपी है, जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.