नई दिल्ली/पलवल: जिले में एक 24 साल के युवक का शव मिला है. निजी कंपनी में सेल्स ऑफिसर के पद पर कार्यरत युवक गांव में ही मृत अवस्था में मिला. मृतक की छाती में गोली लगी हुई थी और कट्टा भी शव के पास ही पड़ा हुआ था. वहीं मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
सेल्स ऑफिसर की गोली मारकर हत्या
हसनपुर थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पलवल के हसनपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि गांव खांबी निवासी नंद किशोर ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पुत्र मोहन शर्मा उर्फ भीमा निजी कंपनी में सेल्स ऑफिसर के पद पर कार्यरत था. लॉकडाउन की वजह से मोहन शर्मा घर से ही कंपनी का ज्यादातर काम करता था.
घर से गया था घूमने
गुरुवार को मोहन शर्मा घर से अपनी ड्यूटी पर गया था और शाम को वापस घर आ गया. शुक्रवार की सुबह मोहन शर्मा घर से गांव में ही घूमने के लिए गया था. रात करीब साढ़े 11 बजे के करीब मृतक के भतीजे राजू के पास गांव के ही किसी अशोक नाम के युवक ने फोन किया और कहा कि आज मोहन शर्मा गांव में कुआ वाले रास्ते पर बैठा है.
अज्ञात का परिजनों को आया फोन
इसके बाद फोन पर कहा कि अशोक और हमारे बीच आज आखरी राम-राम है. उसके बाद पीडि़त का भतीजा राजू और अशोक घर से एक साथ दुकान पर पहुंचे और खाना खाया. उसके बाद राजू व अशोक मौके पर पहुंचे तो देखा कि मोहन शर्मा खून से लथपथ मृत पड़ा था और उसकी छाती में गोली लगी हुई थी. मोहन शर्मा के शव के पास ही उसकी बाइक, बैग, लैपटॉप और एक कट्टा भी पड़ा हुआ था.
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि उन्हें अंदेशा है कि किसी ने मोहन शर्मा की हत्या की है. थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है.