ETV Bharat / city

फरीदाबाद: आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने पत्रकार से की मारपीट, ये है पूरा मामला - faridabad news

फरीदाबाद में एक पत्रकार से पिटाई का मामला सामने आया है. निजी सोसाइटी में रह रहे पत्रकार ने जब सैलूनकर्मी को अपने घर बुलाया तो सुरक्षाकर्मी ने उसे अंदर जाने से मना कर दिया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. मारपीट के बाद पत्रकार की पत्नी ने अपने पति का बाल काट कर लघुसचिवालय के सामने प्रदर्शन किया.

rwa-officer-beat-journalist-after-calling-saloon-worker-home-in-faridabad
आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने पत्रकार से की मारपीट
author img

By

Published : May 24, 2020, 11:35 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले में पत्रकार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. निजी सोसाइटी में रह रहे पत्रकार ने एक सैलूनकर्मी को अपने घर बुलाया था. सैलूनकर्मी को घर पर बुलाने की बात को लेकर सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकार के साथ हाथापाई कर दी. पत्रकार की पत्नी ने लघु सचिवालय के मुख्य दरवाजे पर अपने पति का बाल काटकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस को शिकायत सौपी.

सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकार से की मारपीट

बता दें कि पत्रकार का नाम संजय गुप्ता था. मारपीट के बाद पत्नी ने लघुसचिवालय के सामने अपने पति का बाल काटकर विरोध जताया. दरअसल संजय गुप्ता नाम का पत्रकार फरीदाबाद की एक सोसाइटी में रहता है. उन्होंने अपने घर पर एक सैलूनकर्मी को बुलाया था, लेकिन सोसायटी के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने सैलूनकर्मी को उनके फ्लैट तक नहीं जाने दिया. जब इस बात का पता संजय गुप्ता को चला तो वो सोसाइटी के गेट पर पहुंचे.

इस कारण की पिटाई

वहां पहुंचने के बाद सुरक्षाकर्मियों के साथ उनकी बहस हो गई, जिसके बाद आरडब्ल्यूए के कुछ पदाधिकारी और सुरक्षाकर्मियों के साथ संजय गुप्ता की पिटाई की. संजय गुप्ता को कई चोटें भी आई. इसके बाद पत्रकार संजय गुप्ता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई ना होते देख संजय गुप्ता और उसकी पत्नी शनिवार सुबह लघु सचिवालय पहुंचे.

पत्नी ने बाल काटकर किया प्रदर्शन

वहां पहुंचने के बाद मुख्य दरवाजे के सामने संजय गुप्ता की पत्नी ने उनके बाल काटने शुरू कर दिए. इस अजीब विरोध प्रदर्शन को देख वहां पर भारी पुलिस बल भी तैनात हो गया. संजय गुप्ता ने कहा आरडब्ल्यूए के गलत कामों का उन्होंने पर्दाफाश किया था, जिसके बाद से वे लोग उनकी जान के दुश्मन बने हुए हैं और छोटी-छोटी बातों को लेकर उनके साथ झगड़ा करते हैं.

पत्रकार ने जान को बताया खतरा

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में सेवाएं शुरू होने के बाद ही सैलूनकर्मी को अपने घर बुलाया था, लेकिन उसको लेकर आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी जान का खतरा है.

पुलिस को नहीं मिली लिखित शिकायत

इस मामले में एसीपी रतन दीपाली ने कहा कि संजय गुप्ता ने उनके पास कोई लिखित शिकायत नहीं दी है और खुद संजय गुप्ता ने पुलिस से और समय मांगा है और वो पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट है. उन्होंने कहा कि जैसे ही उनको लिखित शिकायत मिलेगी वैसे ही वो कार्रवाई को अमल में लाएंगे.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले में पत्रकार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. निजी सोसाइटी में रह रहे पत्रकार ने एक सैलूनकर्मी को अपने घर बुलाया था. सैलूनकर्मी को घर पर बुलाने की बात को लेकर सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकार के साथ हाथापाई कर दी. पत्रकार की पत्नी ने लघु सचिवालय के मुख्य दरवाजे पर अपने पति का बाल काटकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस को शिकायत सौपी.

सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकार से की मारपीट

बता दें कि पत्रकार का नाम संजय गुप्ता था. मारपीट के बाद पत्नी ने लघुसचिवालय के सामने अपने पति का बाल काटकर विरोध जताया. दरअसल संजय गुप्ता नाम का पत्रकार फरीदाबाद की एक सोसाइटी में रहता है. उन्होंने अपने घर पर एक सैलूनकर्मी को बुलाया था, लेकिन सोसायटी के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने सैलूनकर्मी को उनके फ्लैट तक नहीं जाने दिया. जब इस बात का पता संजय गुप्ता को चला तो वो सोसाइटी के गेट पर पहुंचे.

इस कारण की पिटाई

वहां पहुंचने के बाद सुरक्षाकर्मियों के साथ उनकी बहस हो गई, जिसके बाद आरडब्ल्यूए के कुछ पदाधिकारी और सुरक्षाकर्मियों के साथ संजय गुप्ता की पिटाई की. संजय गुप्ता को कई चोटें भी आई. इसके बाद पत्रकार संजय गुप्ता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई ना होते देख संजय गुप्ता और उसकी पत्नी शनिवार सुबह लघु सचिवालय पहुंचे.

पत्नी ने बाल काटकर किया प्रदर्शन

वहां पहुंचने के बाद मुख्य दरवाजे के सामने संजय गुप्ता की पत्नी ने उनके बाल काटने शुरू कर दिए. इस अजीब विरोध प्रदर्शन को देख वहां पर भारी पुलिस बल भी तैनात हो गया. संजय गुप्ता ने कहा आरडब्ल्यूए के गलत कामों का उन्होंने पर्दाफाश किया था, जिसके बाद से वे लोग उनकी जान के दुश्मन बने हुए हैं और छोटी-छोटी बातों को लेकर उनके साथ झगड़ा करते हैं.

पत्रकार ने जान को बताया खतरा

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में सेवाएं शुरू होने के बाद ही सैलूनकर्मी को अपने घर बुलाया था, लेकिन उसको लेकर आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी जान का खतरा है.

पुलिस को नहीं मिली लिखित शिकायत

इस मामले में एसीपी रतन दीपाली ने कहा कि संजय गुप्ता ने उनके पास कोई लिखित शिकायत नहीं दी है और खुद संजय गुप्ता ने पुलिस से और समय मांगा है और वो पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट है. उन्होंने कहा कि जैसे ही उनको लिखित शिकायत मिलेगी वैसे ही वो कार्रवाई को अमल में लाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.