नई दिल्ली/पलवल: रेलवे विभाग द्वारा बंद किए गए रात्रि भत्ता की रिकवरी के लिए रेलवे कर्मचारियों ने भूख हड़ताल की. कर्मचारियों ने पलवल स्टेशन पर 12 घंटे का उपवास रख अपना रोष प्रकट किया. इस दौरान सभी कार्य सुचारू रुप से जारी रखे गए. रेलवे कर्मचारियों ने मांग की है कि रात्रि भत्ते को लेकर रेलवे विभाग द्वारा पारित किए गए आदेश वापस लिए जाए.
पलवल स्टेशन मास्टर आरएन शर्मा ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने एक आदेश पारित किया है, जिसके अनुसार 43 हजार 600 रुपये से अधिक वेतन वाले कर्मचारी को रात्रि भत्ता नहीं मिलेगा. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सभी को बराबर का हक दिया जाए. जिनका वेतन 43 हजार 600 रुपये से ऊपर है. उन्हें भी रात्रि भत्ता दिया जाए.
इसी मांग को लेकर सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक कर्मचारियों ने उपवास रख अपना रोष प्रकट किया. उन्होंने कहा कि विभाग के इस फैसले से हर श्रेणी का कर्मचारी परेशान हो रहा है. जिनमें टिकट चेकिंग स्टाफ (टीटीई), लोको पायलट, गार्ड, स्टेशन मास्टर, ट्रैकमैन, गेटमैन और प्वाईंट शामिल है. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना रोष प्रकट बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से किया है. इस दौरान किसी प्रकार के काम को प्रभावित नहीं किया गया.