नई दिल्ली/पलवल: हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ एवं शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के संयोजन में नौकरी बहाली की मांग को लेकर क्रमिक अनशन को 90 दिन हो गए हैं. सरकार के रवैये से नाराज पीटीआई परिवार सहित रविवार को करनाल में मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना देंगे और वहीं आगे की रणनीति तय की जाएगी.
हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष रामपाल अत्री ने कहा कि शारीरिक शिक्षक पिछले कई महीनों से लगातार नौकरी बहाली के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार की चुप्पी मामले को लटकाए रखना चाहती है, जो कि उचित नहीं है.
कोरोना महामारी के दौरान केंद्र और राज्य सरकारों ने उन सभी उद्यमियों, कर्मचारियों और मजदूरों की आर्थिक सहायता की. जिनका कार्य महामारी के दौरान प्रभावित हुआ, लेकिन पीटीआई के मामले में सरकार ने कठोर रवैया अख्तियार करके न्यायोचित कार्य नहीं किया.
इसलिए हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ सरकार से मांग करता है कि राजनीति को भूलकर 10 वर्षों से संतोषजनक सेवाएं दे रहे पीटीआई की अध्यादेश के जरिए नौकरी बहाल करे. शारीरिक शिक्षकों की उचित मांग के समर्थन में प्रदेश के कर्मचारी और शिक्षक भारी संख्या में रविवार को करनाल पहुंचेंगे.